दरभंगा: बिहार में विपक्ष के लगातार दबाव और हो रही फजीहत के बाद एससी-एसटीपोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप (SC-ST Scholarship) को लेकर सरकार गंभीर हो गई. दरभंगा दौरे पर पार्टी के कार्यक्रम में पहुंचे अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण मंत्री डॉ. संतोष कुमार सुमन (Minister Santosh Kumar Suman) ने घोषणा की है कि हर हाल में 15 अगस्त तक SC-ST पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप का मामला सुलझा लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें :पटना हाईकोर्ट ने शिक्षण संस्थानों द्वारा सामान्य महिला और SC/ST से वसूले गए शुल्क लौटाने के दिए आदेश
बता दें कि बिहार में पिछले 2 साल से एससी-एसटी पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप में कोई आवेदन सरकार ने नहीं लिया है. वहीं इस साल अब तक इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है. इसकी वजह से छात्रों को काफी परेशानी हो रही है. इस स्कॉलरशिप के भरोसे कर्ज लेकर पढ़ाई करने वाले छात्र कर्ज के बोझ तले दब गए हैं.
दरभंगा में हम पार्टी के दलित-महादलित अधिकार सम्मेलन को संबोधित करने पहुंचे अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण मंत्री डॉ. संतोष कुमार सुमन ने कहा कि सरकार एससी-एसटी के छात्रों की छात्रवृत्ति की समस्या को लेकर गंभीर है. उन्होंने कहा कि देरी की वजह से छात्रों को परेशानियों का सामना करना पड़ा है. उन्होंने कहा जल्द ही सरकार छात्रों की समस्याओं को दूर करेगी.इस योजना में ज्यादा पैसों का बंदोबस्त किया जाएगा ताकि और ज्यादा छात्र इसका लाभ ले सकें.
इसे भी पढ़ें : बिहार में लहलहाएंगी फसलें, शताब्दी नलकूप योजना के तहत किसानों को मिलेगा लाभ- संतोष सुमन
वहीं पार्टी के सम्मेलन को संबोधित करने पहुंचे हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा सेकुलर के प्रदेश अध्यक्ष बीएल बैश्यन्त्री ने कहा कि उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि वे एनडीए का हिस्सा हैं. भाजपा से इसको लेकर बातचीत चल रही है. उन्होंने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय नेता यूपी गए थे. वहां की स्थिति का जायजा लिया है. अगर भाजपा से सहमति नहीं बनती है तो हम पार्टी यूपी में अकेले चुनाव लड़ेगी.