दरभंगा:कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विवि जल्द ही दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में शास्त्रार्थ का आयोजन करेगा. विवि ने पिछले साल अपने छात्रों के बीच इसका आयोजन कर विलुप्त हो रही शास्त्रार्थ की सदियों पुरानी परंपरा को पुनर्जीवित करने का प्रयास शुरू किया था. उसके बाद बिहार के राजभवन के अशोक हॉल में राज्यपाल लालजी टंडन के समक्ष इसका भव्य आयोजन हुआ था. अब विवि इसे राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित करने की योजना बना रहा है.
'शास्त्रार्थ राष्ट्रपति भवन देखने को मिलेगा'
विवि के सीसीडीसी प्रो. श्रीपति त्रिपाठी ने कहा कि कुलपति प्रो. सर्व नारायण झा ने राष्ट्रपति भवन में शास्त्रार्थ के आयोजन की प्रक्रिया शुरू की है. जल्द ही शास्त्रार्थ राष्ट्रपति भवन देखने को मिलेगा. उन्होंने कहा कि विवि में पिछले वर्ष शास्त्रार्थ की परंपरा को पुनर्जीवित किया है. राजभवन में आयोजन के दौरान तत्कालीन राज्यपाल लालजी टंडन ने इसे चार घंटे तक देखा था. वहीं, पूरा विवि परिवार इससे उत्साहित है.