बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सड़क टूटने से कई गांवों का टूट सकता है आपसी संपर्क, लोगों ने की मरम्मती की मांग

दरभंगा के हनुमान नगर प्रखंड क्षेत्र के गोढ़ियारी गांव बाढ़ के कारण सड़क का कटाव हो रहा है. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क का कटाव हो रहा है और इसी रास्ते के माध्यम से हम लोग स्थानीय ग्रामीण बैंक जाते हैं. अगर यह सड़क टूट गयी तो बैंक जाने में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा.

Many
Many

By

Published : Jul 29, 2020, 11:49 AM IST

दरभंगाः जिले के हनुमान नगर प्रखंड क्षेत्र के गोढ़ियारी गांव में बाढ़ के कारण सड़क का कटाव हो रहा है. अगर समय रहते इसकी मरम्मती नहीं की गई, तो आसपास के कई गांवों के लोगों को आने-जाने में दिक्कत होगी. वहीं रास्ता भी बाधित हो सकता है.

बाढ़ के कारण सड़क का कटाव
गौरतलब है कि प्रखंड क्षेत्र के लगभग सभी पंचायतों का संपर्क प्रखंड मुख्यालय और जिला मुख्यालय से भंग हो चुका है. ऐसे में स्थानीय स्तर पर बैंक या चौक-चौराहे जाने वाली सड़कें भी अगर टूट जाए या पूरी तरह वार्डन की आगोश में समा जाए तो लोगों को भारी मुश्किलों से गुजरना पड़ सकता है. बात करें अगर गुढ़ियारी पंचायत की तो पहले ही इस पंचायत के भरौल रोड पर बाढ़ के पानी का तेज बहाव हो रहा है.

देखें पूरी रिपोर्ट

कई गांवों का टूट सकता है संपर्क
स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क कटाव हो रहा है और इसी रास्ते के माध्यम से हम लोग स्थानीय ग्रामीण बैंक जाते हैं. अगर यह सड़क पूरी तरह टूट गयी तो हम लोगों को बैंक जाने में भी काफी परेशानियों से गुजरना पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details