दरभंगाः जिले के हनुमान नगर प्रखंड क्षेत्र के गोढ़ियारी गांव में बाढ़ के कारण सड़क का कटाव हो रहा है. अगर समय रहते इसकी मरम्मती नहीं की गई, तो आसपास के कई गांवों के लोगों को आने-जाने में दिक्कत होगी. वहीं रास्ता भी बाधित हो सकता है.
सड़क टूटने से कई गांवों का टूट सकता है आपसी संपर्क, लोगों ने की मरम्मती की मांग
दरभंगा के हनुमान नगर प्रखंड क्षेत्र के गोढ़ियारी गांव बाढ़ के कारण सड़क का कटाव हो रहा है. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क का कटाव हो रहा है और इसी रास्ते के माध्यम से हम लोग स्थानीय ग्रामीण बैंक जाते हैं. अगर यह सड़क टूट गयी तो बैंक जाने में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा.
बाढ़ के कारण सड़क का कटाव
गौरतलब है कि प्रखंड क्षेत्र के लगभग सभी पंचायतों का संपर्क प्रखंड मुख्यालय और जिला मुख्यालय से भंग हो चुका है. ऐसे में स्थानीय स्तर पर बैंक या चौक-चौराहे जाने वाली सड़कें भी अगर टूट जाए या पूरी तरह वार्डन की आगोश में समा जाए तो लोगों को भारी मुश्किलों से गुजरना पड़ सकता है. बात करें अगर गुढ़ियारी पंचायत की तो पहले ही इस पंचायत के भरौल रोड पर बाढ़ के पानी का तेज बहाव हो रहा है.
कई गांवों का टूट सकता है संपर्क
स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क कटाव हो रहा है और इसी रास्ते के माध्यम से हम लोग स्थानीय ग्रामीण बैंक जाते हैं. अगर यह सड़क पूरी तरह टूट गयी तो हम लोगों को बैंक जाने में भी काफी परेशानियों से गुजरना पड़ेगा.