दरभंगा: नगर थाना क्षेत्र में बीते बुधवार को ज्वेलरी शॉप में दिनदहाड़े हुई लूट की घटना के खिलाफ आरजेडी कार्यकर्ता ने जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी और अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग की. इसके अलावा कार्यकर्ताओं ने टावर चौक पर टायर जलाकर विरोध किया.
व्यवसायियों में भय का माहौल
बता दें कि बुधवार को दिनदहाड़े नगर थाना क्षेत्र के बड़ा बाजार में अलंकार ज्वेलर्स में 7 से 8 की संख्या में आए. इस दौरान अपराधियों ने तकरीबन 10 करोड़ के जेवर और नकदी की लूटपाट की और 20 से 25 राउंड फायरिंग भी की. इस घटना के बाद व्यवसायियों में आक्रोश है. इस मामले की जांच दरभंगा आईजी के नेतृत्व में पटना की एसटीएफ और सीआईडी की टीम जांच कर रही है, लेकिन घटना के एक दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली है. किसी अपराधी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. इसकी वजह से व्यवसायियों में भय का माहौल है.