दरभंगा: जिले के 10 विधानसभा क्षेत्रों में 9 सीटों पर एनडीए और एक सीट पर राजद ने चुनाव जीता है. इससे साफ स्पस्ट होता है कि जिला के मतदाताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति पूर्ण विश्वास व्यक्त किया है. वहीं दरभंगा ग्रामीण विधानसभा से चुनाव जीते राजद नेता ललित यादव ने कहा कि ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र की जनता ने उन्हें छठी बार चुना है, उन्होंने जनता को हृदय से धन्यवाद दिया.
दरभंगा ग्रामीण सीट पर ललित यादव ने जमाया कब्जा, बोले- जैसा सोचे थे वैसी नहीं मिली कामयाबी
लित यादव ने अपने निकटतम प्रत्याशी जदयू के फराज फातमी को 2019 वोटों से पराजित कर दिया. राजद के ललित यादव को 64694 मत, तो जदयू के फराज फातमी को 62675 मत मिले.
महान जनता का निर्णय अंतिम
ललित यादव ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी. वहीं जिला के 10 विधानसभा में महागठबंधन के खाते में 1 सीटों के आने के सवाल पर ललित यादव ने कहा कि यह तो महान जनता का निर्णय है. इस निर्णय के संबंध में कुछ नहीं कहा जा सकता है.
सोच के अनुरूप नहीं मिली सीट
ललित यादव ने कहा कि उन लोगों को जो उम्मीद थी, उससे कम रहा. वे सोच रहे थे कि 10 सीटों में से 10 सीटें मिलेगी, लेकिन उस अनुरूप कामयाबी नहीं मिली और बहुत कम अंतर के वोटों से जीत हार हुई है.