बिहार

bihar

ETV Bharat / state

केंद्रीय भाजपा सुशील मोदी और नीतीश कुमार का करना चाहती है अंत- अमरनाथ गामी

चुनाव से ठीक पहले जदयू छोड़कर राजद में शामिल हुए जेडीयू के पूर्व विधायक अमरनाथ गामी दरभंगा के शहरी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं. अपने नामांकन के बाद उन्होंने नीतीश और सुशील मोदी के बारे में क्या कुछ कहा, देखिये रिपोर्ट.

अमरनाथ गामी
अमरनाथ गामी

By

Published : Oct 20, 2020, 1:02 PM IST

Updated : Nov 13, 2020, 9:03 AM IST

दरभंगाः शहरी विधानसभा क्षेत्र से नामांकन करने के बाद महागठबंधन के राजद उम्मीदवार अमरनाथ गामी मीडिया से रू-ब-रू हुए. इस दौरान उन्होंने बीजेपी नेता सुशील मोदी और सीएम नीतीश कुमार पर करारा हमला किया. उन्होंने कहा कि केंद्रीय भाजपा सुशील मोदी और नीतीश कुमार का अंत करना चाहती है.

अमरनाथ गामी, राजद उम्मीदवार

अमरनाथ गामी ने कहा कि इन दोनों का अंत होने पर ही पार्टी का विस्तार होगा. वह यहीं नहीं रूके उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि सुशील मोदी का अंत होगा, तभी भाजपा का बिहार में विस्तार होगा और नीतीश का अंत होगा, तब बिहार का विकास होगा. गामी ने कहा कि यह हम नहीं बोल रहे हैं, केंद्रीय भाजपा ऐसा कर रही है. भाजपा के कई नेता सुशील मोदी से परेशान हैं.

'नीतीश के अंत के बाद बिहार बढ़ेगा आगे'
राजद उम्मीदवार ने कहा कि सुशील मोदी खुद कमजोर नेता होने के वावजूद मजबूत नेता को आगे नहीं बढ़ने दे रहे हैं. सुशील मोदी भाजपा को डराते हैं कि अगर आप इधर-उधर कुछ कीजियेगा तो हम पार्टी को छोड़कर भाग जाएंगे. सारा भाजपा के कार्यकर्ता मेरे साथ है. लेकिन ऐसा कुछ नहीं है. नीतीश कुमार और सुशील मोदी के अंत के बाद ही बिहार का विकास होगा और बिहार आगे बढ़ेगा.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'भाजपा चाहती है नीतीश की पार्टी हो बर्बाद'
महागठबंधन के राजद उम्मीदवार अमरनाथ गामी ने कहा कि यही कारण है कि शीर्ष नेतृत्व ने रणनीति के तहत फैसला लिया कि इस बार बिहार भाजपा को बर्बाद कर दो. ना ही सुशील मोदी रहेगे ना ही नीतीश कुमार.

लोजपा को नीतीश से भिड़ने के लिए लगा दिया गया है. लोजपा को भाजपा का उम्मीदवार दे दिया है. अब नीतीश बाबू का उम्मीदवार हारेगा. ये भाजपा का षडयंत्र है. भाजपा चाहती है कि नीतीश की पार्टी बर्बाद हो जाए काम से काम सीट जीते.

अमरनाथ गामी पहले जेडीयू के थे विधायक
बता दें किअमरनाथ गामी दरभंगा के हायाघाट से जेडीयू के विधायक थे. चुनाव से ठीक पहले उन्होंने पार्टी को अलविदा कह दिया था और आरजेडी में शामिल हो गए थे.

हालांकि वो जेडीयू से निष्कासित होने के बाद बीजेपी में शामिल होना चाहते थे. लेकिन बीजेपी ने उन्हें अपनी पार्टी में शामिल नहीं किया. अब वो राजद के टिकट पर शहरी विधानसभा क्षेत्र से अपनी किस्मत अजमा रहे हैं.

Last Updated : Nov 13, 2020, 9:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details