दरभंगाः शहरी विधानसभा क्षेत्र से नामांकन करने के बाद महागठबंधन के राजद उम्मीदवार अमरनाथ गामी मीडिया से रू-ब-रू हुए. इस दौरान उन्होंने बीजेपी नेता सुशील मोदी और सीएम नीतीश कुमार पर करारा हमला किया. उन्होंने कहा कि केंद्रीय भाजपा सुशील मोदी और नीतीश कुमार का अंत करना चाहती है.
अमरनाथ गामी ने कहा कि इन दोनों का अंत होने पर ही पार्टी का विस्तार होगा. वह यहीं नहीं रूके उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि सुशील मोदी का अंत होगा, तभी भाजपा का बिहार में विस्तार होगा और नीतीश का अंत होगा, तब बिहार का विकास होगा. गामी ने कहा कि यह हम नहीं बोल रहे हैं, केंद्रीय भाजपा ऐसा कर रही है. भाजपा के कई नेता सुशील मोदी से परेशान हैं.
'नीतीश के अंत के बाद बिहार बढ़ेगा आगे'
राजद उम्मीदवार ने कहा कि सुशील मोदी खुद कमजोर नेता होने के वावजूद मजबूत नेता को आगे नहीं बढ़ने दे रहे हैं. सुशील मोदी भाजपा को डराते हैं कि अगर आप इधर-उधर कुछ कीजियेगा तो हम पार्टी को छोड़कर भाग जाएंगे. सारा भाजपा के कार्यकर्ता मेरे साथ है. लेकिन ऐसा कुछ नहीं है. नीतीश कुमार और सुशील मोदी के अंत के बाद ही बिहार का विकास होगा और बिहार आगे बढ़ेगा.