बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: मानव श्रृंखला के सफल आयोजन को लेकर सभी तैयारियां पूरी, 10 लाख लोग होंगे शामिल

जिले में 468 किमी लंबी मानव श्रृंखला का निर्माण किया जाएगा. जिसमें लगभग 10 लाख लोगों के भाग लेने के अनुमान हैं. इस कार्यक्रम में 28 किमी मानव श्रृंखला शहर में बनेगी. जिसमें स्कूली बच्चों से लेकर समाज के हर वर्ग के लोग भाग लेंगे.

मानव श्रृंखला दरभंगा
मानव श्रृंखला दरभंगा

By

Published : Jan 17, 2020, 11:28 PM IST

दरभंगा: जिले में 19 जनवरी को बनने वाली मानव श्रृंखला के सफल आयोजन को लेकर सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी है. शहर में कुल 28 किमी लंबी मानव श्रृंखला का निर्माण होगा. जिसमें लगभग 56 हजार लोग भाग लेंगे.

'लोगों की सूची बना ली गई है'
कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर नगर आयुक्त घनश्याम मीणा ने बताया कि मानव श्रृंखला में भाग लेने वाले हर वार्ड के लोगों के नाम की सूची बना ली गई है. उन्होंने बताया कि आयोजन को लेकर नगर निगम ने खास इंतजाम किए हैं. कार्यक्रम के दौरान शहर में सफाई व्यवस्था का खास ध्यान रखे जाने को लेकर दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि हर स्थान पर सफाई कर्मी को तैनात किया जाएगा. सफाई के लिए नए उपकरण भी खरीदे जा रहे हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

468 किमी बनेगी मानव श्रृंखला
गौरतलब है कि जिले में 468 किमी लंबी मानव श्रृंखला का निर्माण किया जाएगा. जिसमें लगभग 10 लाख लोगों के भाग लेने के अनुमान हैं. इस कार्यक्रम में 28 किमी मानव श्रृंखला शहर में बनेगी. जिसमें स्कूली बच्चों से लेकर समाज के हर वर्ग के लोग भाग लेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details