बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगाः 35 लीटर देसी शराब के साथ शराब बनाने वाले उपकरण भी जब्त

मोरो थाना क्षेत्र में बागमती नदी के किनारे एक झोपड़ी से पुलिस ने 35 लीटर देसी शराब और शराब बनाने वाले उपकरण बरामद किए हैं. छापेमारी की भनक लगते ही तस्कर फरार हो गए थे.

दरभंगा
दरभंगा

By

Published : May 17, 2021, 3:16 PM IST

दरभंगा:जिले के मोरो थाना की पुलिस ने हसनपुर गांव के समीप बागमती नदी के किनारे बने एक फूस की झोपड़ी से 35 लीटर देसी शराब जब्त की है. मौके से भारी मात्रा में शराब बनाने वाले उपकरण भी बरामद हुए हैं.

ये भी पढ़ेंः बांका: धौरेया में 314 बोतल देसी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

छापेमारी की भनक लगते ही तस्कर भाग खड़े हुए. मामले में पुलिस ने हसनपुर गांव के चार लोगों को नामजद आरोपी बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज की है. जिसमें अशर्फी सहनी के पुत्र शिवजी सहनी व अरविन्द सहनी, शिवजी सहनी के पुत्र सुदेश सहनी और टिपु सहनी के पुत्र रामनाथ सहनी शामिल हैं.

थानाध्यक्ष जितेन्द्र चौधरी ने बताया 'सभी फरार अभियुक्तों पर एक्साइज एक्ट की धारा के तहत नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है. आरोपी शराब तस्कर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details