दरभंगाः जिला पुलिस ने अंतर राज्य वाहन लूटेरा एवं चोर गिरोह को गिरफ्तार किया है. इसमें सात लुटेरे पुलिस के हत्थे चढ़े हैं, जबकि गिरोह के अन्य कई सदस्य अभी भी फरार हैं. ये लूटेरे बिहार के जिलों से वाहन चोरी कर यूपी में इसे बेचने का काम करते थे.
गिरफ्तार वाहन लुटेरों में गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के हामीदपुर गांव निवासी सुशील सिंह और उसी जिला के बिंदवलिया गांव का रहने वाला मनोज यादव है. गिरफ्तार तीसरा आरोपी सिवान जिला के भगवानपुर हसनपुर निवासी श्रीनिवास सिंह के पुत्र अभय कुमार हैं.
एसएसपी रामबाबू ने बताया कि ये सभी अपराधी आसपास के जिलो में जाकर गाड़ियों की चोरी या फिर लूट करते थे. ये लूटेरे सभी वाहनों को उत्तर प्रदेश के कुशीनगर रामकोला थाना के मधुमटका गांव के वाहन मिस्त्री सलाउद्दीन के गैरेज में रख कर बेचने का काम करते है. पुलिस के द्वारा की गई करवाई में गैरेज से 22 ट्रैक्टर, एक बोलेरो और एक स्कॉर्पियो को जब्त किया गया है.
कई लूटेरे गोपालगंज पुलिस के हवाले
एसएसपी ने ये भी बताया कि वाहन लुटेरों में शामिल कैलाश कुमार, विशाल, सीताराम पासवान जो दरभंगा जिले के सिमरी थाना क्षेत्र के बरौली गांव निवासी हैं. मिंटू कुमार वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र फुल गांव का रहने वाला है और मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर निवासी पंकज सिंह को गिरफ्तार कर गोपालगंज पुलिस के हवाले कर दिया गया है. इन वाहन लुटेरो को गोपालगंज की पुलिस तलाश कर रही थी.