दरभंगाः दरभंगा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के जर्जर भवन से सारी व्यवस्थाओं को शिफ्ट करने की कवायद तेज कर दी गई है. फिलहाल जर्जर सर्जिकल भवन में सीसीडब्ल्यू, सर्जरी व ऑर्थो वार्ड को संचालित किया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव के निर्देश के बाद यह कवायद तेज हुई है. इस निर्देश के बाद कॉलेज के प्राचार्य, अधीक्षक और उपाधीक्षक ने चिन्हित जगहों का मुआयना किया. निरीक्षण के दौरान सर्जरी वार्ड को आई, ईएनटी तथा मनोरोग विभाग तथा ऑर्थो विभाग को कैंसर वार्ड में शिफ्ट करने की तैयारी चल रही है.
DMCH के जर्जर भवन से अलग-अलग विभागों को शिफ्ट करने की कवायद तेज
दरभंगा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के जर्जर भवन में अब कोई विभाग नहीं चलेगा. जल्द ही सारी व्यवस्थाओं को अन्य वार्डों में शिफ्ट किया जा रहा है. बता दें कि स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव के निर्देश के बाद यह कवायद तेज हुई है.
वार्ड में खिड़की टूटे होने के कारण रात बिताना मुश्किल
दरअसल, जर्जर सर्जिकल बिल्डिंग में संचालित ऑर्थो, सर्जरी विभाग के वार्डों की खिड़कियां व दरवाजे टूटे हुए हैं. इस होकर वार्ड में आने वाली ठंडी हवा मरीज व परिजनों को रतजगा को विवश कर देती है. अस्पताल प्रशासन ने टूटी खिड़कियों पर कपड़ा टांग दिया है. हवाला दिया जाता है कि भवन जर्जर है. कुछ मजबूरियां हैं, जल्द ही नए भवन में व्यवस्था होगी. लेकिन यह कपड़ा सर्द हवा रोकने के लिए नाकाफी है.
22 दिसंबर तक अन्य विभागों में शिफ्ट होंगे मरीज
अस्पताल अधीक्षक मणिभूषण शर्मा ने कहा कि 2014 में सर्जिकल भवन को जर्जर घोषित कर दिया गया था. लेकिन भवन ना रहने के अभाव में उसी जर्जर भवन में चल रहा था. वहीं उन्होंने कहा कि 3 दिसंबर को स्वास्थ्य विभाग के सचिव ने यहां का निरीक्षण किया था. उन्होंने सर्जरी और ऑर्थो विभाग को दूसरे जगहों पर शिफ्ट करने का निर्देश दिया था. हम लोगों ने 22 दिसंबर तक का समय मांगा है.