बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Burning Train : लहेरियासराय में स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस की पैंट्री कार में लगी आग, अफरा-तफरी

लहेरियासराय में नई दिल्ली जाने वाली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस की पैंट्री कार (Train caught fire in Laheriasarai) में सोमवार की शाम अचानक आग लग गई. आग लगने से ट्रेन में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. ट्रेन लगभग 1 घंटे से अधिक समय तक पंडासराय स्थित गुमटी संख्या 18 के पास रूकी रही. बाद में आग पर काबू पाया, जिसके बाद ट्रेन को रवाना किया गया.

Burning Train
Burning Train

By

Published : Mar 13, 2023, 10:12 PM IST

ट्रेन में लगी आग.

दरभंगा:दरभंगा जिले के लहेरियासराय में जयनगर से नई दिल्ली जाने वाली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस की पैंट्री कार में (Train caught fire in Laheriasarai ) सोमवार की शाम अचानक आग लग गई. आग लगने से ट्रेन में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. ट्रेन लगभग 1 घंटे से अधिक समय तक पंडासराय स्थित गुमटी संख्या 18 के पास रूकी रही. सूचना मिलने पर लहेरियासराय थाने से अग्निशामक दस्ता की दो गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.

इसे भी पढ़ेंः बिहार में धू-धूकर जली डेमू ट्रेन, रक्सौल से नरकटियागंज जाने के दौरान हादसा

पैंट्री कार में आगः आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को भी दी गयी. सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड स्टेशन से दो दमकल गाड़ियां भी घटनास्थल पर पहुंच गई, लेकिन उससे पहले आग पर काबू पा लिया गया. लहेरियासराय स्टेशन के स्टेशन मास्टर सुनील कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि ट्रेन की पैंट्री कार में आग लगने की सूचना के बाद इसकी सूचना तुरंत लहेरियासराय थाना के साथ ही अग्निशमन को दी गयी. सूचना मिलते ही अग्निशामक दस्ता मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया.

शार्ट सर्किट की आशंकाः आग कैसे लगी फिलहाल कुछ नहीं बताया जा सकता. आशंका जतायी जा रहा है कि शार्ट सर्किट या खाना बनाने के दौरान आग लगी होगी. आग पर काबू पाने के बाद पूरी तरह सुरक्षित जांच करने के बाद ट्रेन को समस्तीपुर के लिए रवाना कर दिया गया है. सुनील कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि समस्तीपुर स्टेशन को सूचना दे दी गई है. वहां ट्रेन की जांच पड़ताल की जाएगी, उसके बाद ट्रेन को आगे रवाना किया जाएगा.

"ट्रेन की पैंट्री कार में आग लगने की सूचना के बाद इसकी सूचना तुरंत लहेरियासराय थाना के साथ ही अग्निशमन को दी गयी. सूचना मिलते ही अग्निशामक दस्ता मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया. ट्रेन को समस्तीपुर के लिए रवाना कर दिया गया है. वहां अच्छे से जांच की जाएगी"- सुनील कुमार श्रीवास्तव, स्टेशन मास्टर, लहेरियासराय

ABOUT THE AUTHOR

...view details