बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा के कमर्शियल चौक पर ताबड़तोड़ फायरिंग, एक दुकानदार की मौत, दूसरा जख्मी

इस गोलीबारी की घटना में घायल दुकानदार गौतम सिंह ने बताया कि वह किसी केस में गवाह है और उसकी गवाही से अपराधी को लंबी सजा हो सकती है. इसीलिए उसे मारने की कोशिश की गई है.

दरभंगा

By

Published : Oct 28, 2019, 7:21 PM IST

Updated : Oct 28, 2019, 7:59 PM IST

दरभंगा: जिले में अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है. अपराधियों ने लहेरियासराय थाना इलाके में कमर्शियल चौक के पास दिन दहाड़े एक रेडीमेड कपड़ा दुकानदार पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. इस फायरिंग में कपड़ा दुकानदार गौतम सिंह घायल हो गया. वहीं, पास के एक दुकानदार नवीन पाठक को गोली लगने से उसकी मौत हो गई.

बताया जाता है कि 4 बाइक पर सवार 6 अपराधियों ने करीब 12 राउंड फायरिंग की. घायल कपड़ा दुकानदार को गोली कनपट्टी से छूती हुई निकल गयी. जिसका इलाज फिलहाल अस्पताल में जारी है. जबकि दुकानदार नवीन पाठक की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना के बाद परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर जमकर हंगामा किया.

पेश है रिपोर्ट

दीपावली का प्रसाद बांट रहा था मृतक
इस गोलीबारी की घटना में घायल दुकानदार गौतम सिंह ने बताया कि वह किसी केस में गवाह है और उसकी गवाही से अपराधी को लंबी सजा हो सकती है. इसीलिए उसे मारने की कोशिश की गई है. साथ ही उसने बताया कि गोलीबारी करने आए कुछ अपराधियों को वह पहचानता भी है. वहीं, मृतक नवीन पाठक की भाभी गीता देवी ने बताया कि उनका देवर अपने दुकान के सामने लोगों को दीपावली का प्रसाद देने के लिए पैकेट तैयार कर रहा था. तभी गोलीबारी शुरू हो गई. इस गोलीबारी में नवीन की मौत हो गई.

छानबीन करती पुलिस

छानबीन में जुटी पुलिस
घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे दरभंगा के एसएसपी बाबू राम ने लोगों को समझाया और उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम हटवाया. एसएसपी ने बताया कि यह गोलीबारी की घटना दो अपराधियों के बीच रंजिश का नतीजा है. जिसमें एक बेकसूर की जान चली गयी है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच की जा रही है.

Last Updated : Oct 28, 2019, 7:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details