बिहार

bihar

ETV Bharat / state

NSS ने छात्रों को सड़क सुरक्षा, जल-जीवन-हरियाली और महिला सशक्तीकरण पर किया जागरूक

रमाबल्लभ जालान कॉलेज के प्रधानाचार्य नरेंद्र कुमार चौधरी ने कहा कि इस कैंप के माध्यम से छात्र-छात्राओं को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड जैसी लाभदायक सरकारी योजनाओं से लेकर सामाजिक जागरुकता अभियान से जोड़ा जा रहा है.

NSS camp in darbhanga
दरभंगा में एनएसएस कैंप

By

Published : Jan 23, 2020, 7:55 AM IST

Updated : Jan 23, 2020, 9:45 AM IST

दरभंगा: ललित नारायण मिथिला विवि के रमाबल्लभ जालान कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना यानि एनएसएस की ओर से 7 दिवसीय कैंप की शुरुआत की गई. जिसमें कॉलेज के शिक्षकों और छात्रों को सरकार की तरफ से चलाई जा रही योजनाओं और जागरुकता अभियानों की जानकारी दी गई.

सामाजिक मुद्दों पर हुई चर्चा
छात्र अक्षय कुमार झा ने बताया कि एनएसएस कैंप में कॉलेज के छात्र-छात्राओं को व्याख्यान के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है. इसमें उन्हें जल-जीवन-हरियाली, सड़क सुरक्षा और महिला सशक्तीकरण जैसे विषयों पर काफी कुछ सीखने को मिल रहा है.

एनएसएस की ओर से कैंप का आयोजन

सरकारी योजनाओं की दी जा रही जानकारी
रमाबल्लभ जालान कॉलेज के प्रधानाचार्य नरेंद्र कुमार चौधरी ने कहा कि इस कैंप के माध्यम से छात्र-छात्राओं को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड जैसी लाभदायक सरकारी योजनाओं से लेकर सामाजिक जागरुकता अभियान से जोड़ा जा रहा है. इसका उद्देश्य छात्रों में समाज के प्रति उनकी जिम्मेवारी से अवगत करवाना है.

Last Updated : Jan 23, 2020, 9:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details