बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए NDRF ने संभाला मोर्चा, कम्युनिटी किचेन की हुई शुरुआत

बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित बाउर गांव के सुनील कुमार ने बताया कि उनके गांव के लगभग हर घर में बाढ़ का पानी घुस चुका है. लोग परेशानी में हैं और घरों में चौकियां जोड़ कर उसी पर लोग खाना बनाने से लेकर सोने तक का काम कर रहे हैं. प्रशासन ने अब तक नाव की व्यवस्था नहीं की है.

operation_
operation_

By

Published : Jul 15, 2020, 7:09 AM IST

Updated : Jul 15, 2020, 7:18 AM IST

दरभंगाः जिले के घनश्यामपुर में कमला नदी कहर ढा रही है. वहीं, बाढ़ का पानी तेजी से गांवों में फैल रहा है और अब तक प्रखंड के आठ गांव बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हो चुके हैं. जहां तकरीबन हर घर में पानी घुस गया है और लोगों की परेशानी काफी बढ़ गई है.

ऐसे में एनडीआरएफ की टीम ने प्रखंड के बाढ़ प्रभावित लोगों के बचाव के लिए मोर्चा संभाल लिया है. घनश्यामपुर सीओ दीनानाथ ने एनडीआरएफ की टीम के साथ बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा किया और लोगों की शिकायत सुनी.

कमला नदी का कहर
बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित बाउर गांव के सुनील कुमार ने बताया कि उनके गांव के लगभग हर घर में बाढ़ का पानी घुस चुका है. लोग परेशानी में हैं और घरों में चौकियां जोड़ कर उसी पर लोग खाना बनाने से लेकर सोने तक का काम कर रहे हैं. प्रशासन ने अब तक नाव की व्यवस्था नहीं की है. जिसकी वजह से उन्हें काफी कठिनाई हो रही है. उन्होंने प्रशासन से जल्द नावें उपलब्ध कराने की गुहार लगाई.

देखें पूरी रिपोर्ट

कम्युनिटी किचेन की शुरुआत
घनश्यामपुर सीओ दीनानाथ ने बताया कि लोगों की मदद के लिए एनडीआरएफ की टीम बुला ली गई है. कुल 20 सरकारी नावों का परिचालन शुरू कराया जा रहा है. साथ ही दो चापाकल लगाए गए हैं. उन्होंने कहा कि कम्युनिटी किचेन की भी शुरुआत की गई है. जहां बाढ़ प्रभावित लोगों को भोजन कराया जा रहा है. सीओ ने कहा कि प्रशासन लोगों की हर संभव मदद कर रहा है. अगर कोई कठिनाई होती है तो उसे दूर करने का प्रयास किया जाएगा.

Last Updated : Jul 15, 2020, 7:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details