बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर LNMU में होगा राष्ट्रीय सेमिनार, मंत्रियों के साथ देशभर के शिक्षाविद करेंगे शिरकत

शिक्षाशास्त्र विभाग के अध्यक्ष प्रो. विनय कुमार चौधरी ने बताया कि सेमिनार का उद्घाटन सांसद आरसीपी सिंह करेंगे. जबकि समापन सत्र के मुख्य अतिथि बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी होंगे.

एलएनएमयू

By

Published : Jun 28, 2019, 7:31 AM IST

Updated : Jun 28, 2019, 1:24 PM IST

दरभंगा: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के शिक्षाशास्त्र विभाग की ओर से आगामी 26 और 27 जुलाई को एक राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया जाएगा. यह सेमिनार 'वैश्वीकरण के संदर्भ में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा : एक चुनौती' जैसे विषय पर आयोजित होगा. इसमें देश भर के जाने-माने 15 शिक्षाविद शिरकत करेंगे. सेमिनार में बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी समेत कई सांसद और बिहार सरकार के मंत्री भी शामिल होंगे.

शिक्षाशास्त्र विभाग के अध्यक्ष प्रो. विनय कुमार चौधरी ने बताया कि सेमिनार का उद्घाटन सांसद आरसीपी सिंह करेंगे. जबकि समापन सत्र के मुख्य अतिथि बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी होंगे. वहीं, सेमिनार में बिहार सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार समेत कई गणमान्य लोग शामिल होंगे.

जानकारी देते शिक्षाशास्त्र विभाग के अध्यक्ष प्रो. विनय कुमार चौधरी

आयोजन को लेकर विवि में तैयारियां शुरू

प्रो. विनय कुमार चौध ने बताया कि इस सेमिनार में देश के 15 जाने-माने शिक्षाविदों ने शिरकत करने की स्वीकृति दी है. उनमें प्रमुख हैं कोल्हान विवि झारखंड के कुलपति प्रो. शुक्ला मोहंती, महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विवि बरेली के कुलपति प्रो. अनिल शुक्ला, एससीईआरटी अरुणाचल प्रदेश के सहायक निदेशक डॉ. शिव शंकर सिंह ठाकुर और अन्य. इस आयोजन को लेकर विवि में तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं.

Last Updated : Jun 28, 2019, 1:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details