दरभंगा: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के शिक्षाशास्त्र विभाग की ओर से आगामी 26 और 27 जुलाई को एक राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया जाएगा. यह सेमिनार 'वैश्वीकरण के संदर्भ में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा : एक चुनौती' जैसे विषय पर आयोजित होगा. इसमें देश भर के जाने-माने 15 शिक्षाविद शिरकत करेंगे. सेमिनार में बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी समेत कई सांसद और बिहार सरकार के मंत्री भी शामिल होंगे.
शिक्षाशास्त्र विभाग के अध्यक्ष प्रो. विनय कुमार चौधरी ने बताया कि सेमिनार का उद्घाटन सांसद आरसीपी सिंह करेंगे. जबकि समापन सत्र के मुख्य अतिथि बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी होंगे. वहीं, सेमिनार में बिहार सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार समेत कई गणमान्य लोग शामिल होंगे.