दरभंगा:नगर निगम के 300 से ज्यादा दैनिक सफाई कर्मियों की रोजी-रोटी का संकट टल गया है. अब इन्हें बाहर का रास्ता नहीं दिखाया जाएगा. दरअसल, राज्य सरकार ने दरभंगा नगर निगम को शहर में सफाई की व्यवस्था आउटसोर्सिंग के आधार पर निजी एजेंसी को सौंपने का निर्देश दिया था. लेकिन अब नगर निगम ने बोर्ड से प्रस्ताव पारित कर सरकार को भेजा दिया है. जिसके तहत निजी एजेंसी को इन्हीं पुराने दैनिक सफाई कर्मियों से काम लेने का प्रावधान किया गया है.
दैनिक सफाई मजदूरों को नहीं दिखाया जाएगा बाहर का रास्ता, नगर निगम ने सरकार को भेजी सिफारिश
नगर आयुक्त घनश्याम मीणा ने बताया कि राज्य सरकार से आउटसोर्सिंग के तहत काम करवाने का जो निर्देश दिया गया था, उसमें संशोधन का प्रस्ताव नगर निगम ने भेजा है.
सफाई व्यवस्था ठप
बता दें कि आउटसोर्सिंग के माध्यम से सफाई के निर्देश के बाद यहां के दैनिक मजदूरी पर काम करने वाले सफाई कर्मी चिंतित थे. वे सब इसके विरोध में कई दिनों तक हड़ताल की थी और शहर की सफाई व्यवस्था को ठप कर दिया था.
'आउटसोर्सिंग का टेंडर जल्द होगा फाइनल'
नगर आयुक्त घनश्याम मीणा ने बताया कि राज्य सरकार से आउटसोर्सिंग के तहत काम करवाने का जो निर्देश दिया गया था, उसमें संशोधन का प्रस्ताव नगर निगम ने भेजा है. उन्होंने कहा कि उनके यहां जो दैनिक सफाई कर्मी पहले से काम कर रहे हैं, उन पर असर न पड़े इसके लिए आउटसोर्सिंग एजेंसी को इन्हीं दैनिक मजदूरों से काम करवाने का प्रस्ताव सरकार को भेजा गया है. सफाई के लिए आउटसोर्सिंग का टेंडर निकाल दिया गया है. जल्द ही यह फाइनल हो जाएगा.