बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगाः साढ़े 3 लाख बाढ़ प्रभावित परिवारों को मिल चुकी है 6-6 हजार की राशि- DM

डीएम ने बताया कि 3 लाख 44 हजार 339 परिवारों के बीच 206 करोड़ 60 लाख 94 हजार रुपए का वितरण किया जा चुका है. प्रत्येक परिवार को 6 हजार की राशि दी जा रही है.

दरभंगा
दरभंगा

By

Published : Aug 12, 2020, 1:01 PM IST

दरभंगा: कमला बलान, बागमती और कोसी नदी के कैचमेंट एरिया में भारी बारिश होने के कारण दरभंगा जिले के 15 प्रखंडों की 227 पंचायतें बाढ़ प्रभावित हैं. जिला प्रशासन की ओर से पीड़ितों तक राहत पहुंचाने का कार्य चल रहा है. पीड़ित परिवारों को 6-6 हजार की राशि भी दी जा रही है.

3 लाख 44 हजार 339 परिवारों को मिली राशि
बाढ़ पीड़ितों के यह राशि पब्लिक फाइनेंस मैनेजमेट सिस्टम के माध्यम से दी जा रही है. अभी तक कुल 3 लाख 44 हजार 339 परिवारों को इसका लाभ मिल चुका है. पीड़ित परिवार के बैंक खाते में पैसे डाले जा रहे हैं. अभी तक कुल 206 करोड़ 60 लाख 94 हजार रुपए बांटे जा चुके हैं. इस दिशा में जिला प्राशासन की ओर से किए जा रहे कार्यों की खूब सराहना हो रही है.

खाते में भेजी गई 6 हजार की राशि
डीएम डॉ. त्यागराजन ने बताया की बहादुरपुर अंचल के 16,486, दरभंगा सदर अंचल के 40,744, हनुमाननगर अंचल के 38,309, हायाघाट अंचल के 1,984, जाले अंचल के 5,667, केवटी अंचल के 62,397, सिंहवारा अंचल के 56,748, घनश्यामपुर अंचल के 1,515, गौड़ाबौराम अंचल के 27,685, किरतपुर अंचल के 22,263, कुशेश्वरस्थान अंचल के 41,116, कुशेश्वरस्थान पूर्वी अंचल के 28,986 और बेनीपुर अंचल के 439 बाढ़ प्रभावित परिवारों के खाते में 6 हजार की राशि भेजी जा चुकी है.

गौरतलब है कि पी.एफ.एम.एस से जीआर की राशि(6000) सीधे लाभार्थी के खाते में चली जाती है. इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि लाभुक बिचौलियों के चंगुल से बच जाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details