बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: BJP के 'आत्मनिर्भर बिहार' के नारे के साथ विधायक ने हरी झंडी दिखाकर रथ को किया रवाना

चुनावी साल में सभी राजनीतिक पार्टियां जनता को गोलबंद करने में जुट गई है. इस क्रम में बीजेपी की ओर से आत्मनिर्भर भारत अभियान चलाया जा रहा है.

आत्मनिर्भर बिहार रथ
आत्मनिर्भर बिहार रथ

By

Published : Sep 14, 2020, 9:11 PM IST

दरभंगा:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत बिहार में किए जा रहे कार्यों की जानकारी लोगों तक पहुंचाने के लिए बीजेपी मुस्तैद नजर आ रही है. राज्यभर में आत्मनिर्भर बिहार रथ चलाया जा रहा है. इसी के तहत दरभंगा के नगर विधायक संजय सरावगी ने आत्मनिर्भर बिहार रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया.

बीजेपी का चुनावी नारा

इस रथ में एक एलईडी स्क्रीन लगी है. जिसमें बिहार में आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत किए जा रहे कार्यों को ऑडियो-विजुअल माध्यम से रोचक ढंग से दिखाया जा रहा है. इस अवसर पर नगर विधायक संजय सरावगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत बिहार में मिथिला पेंटिंग, मखाना और मछली पालन को बढ़ावा देकर इसे देश-विदेश तक पहुंचाया जा रहा है. इसके तहत लोगों को बड़े पैमाने पर रोजगार मिल रहा है.

देखें रिपोर्ट.

'सारे सपने मोदी सरकार में हो रहे साकार'
मौके पर विधायक संजय सरावगी ने कहा कि आज से पहले बिहार में पाइपलाइन से गैस आपूर्ति नहीं हुई थी. ये सारे सपने मोदी सरकार में साकार हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि इन्हीं विकास कार्यों के बारे में लोगों को बताने के लिए एलईडी लगे आत्मनिर्भर बिहार रथ को रवाना किया गया है. ये रथ गांव-गांव जाकर लोगों को इन कार्यों की जानकारी देगा.

आत्मनिर्भर बिहार रथ को किया गया रवाना

ABOUT THE AUTHOR

...view details