दरभंगा: जिला स्वास्थ्य समिति ने समाहरणालय स्थित अंबेडकर सभागार में एक बैठक आयोजित की. इसमें जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार ने मिशन इंद्रधनुष 2.0 के शुभारंभ के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0 का शुभारंभ 2 दिसंबर से होने जा रहा है. जिसमें 12 जानलेवा बीमारियों से बचाव के लिए टीकाकरण किया जाना है.
दरभंगा: 2 दिसंबर से इंद्रधनुष 2.0 का होगा शुभारंभ, 12 जानलेवा बीमारियों का मुफ्त होगा टीकाकरण
बैठक में जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार ने मिशन इंद्रधनुष 2.0 के शुभारंभ के बारे में जानकारी दिया. उन्होंने बताया कि सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0 का शुभारंभ 2 दिसंबर से होने जा रहा है.
टीकाकरण कार्यक्रम 4 चरणों में आयोजित
साथ ही प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने टीकाकरण के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 2.0 कार्यक्रम के तहत जिले के 11 प्रखंडों को चिन्हित किया गया है. जिसमें अली नगर, बहादुरपुर, दरभंगा सदर, बहेड़ी, बिरौल, हायाघाट, जाले, किरतपुर, मनीगाछी, सिंहवाड़ा और कुशेश्वरस्थान पूर्वी के 289 सत्र स्थलों पर गर्भवती महिलाओं और 0 से 2 वर्ष तक के बच्चों को विभिन्न जानलेवा बीमारी जैसे- पोलियो, टीवी, डिप्थीरिया, टेटनस, निमोनिया, खसरा, रूबेला, और दस्त आदि से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग 4 चक्रों में निशुल्क टीकाकरण कार्यक्रम आयोजित कर रहा है.
जागरूक करने की गतिविधि जारी
मौके पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने कहा कि इस अभियान में विभिन्न विभागों का सहयोग भी लिया जा रहा है. साथ ही जिला स्तरीय स्वास्थ्य विभाग और सहयोगी संस्थाओं के पदाधिकारियों के बीच प्रखंड का विभाजन कर उनको सघन अनुश्रवण और पर्यवेक्षण का दायित्व दिया गया है. अभियान की सफलता के लिए सभी चिन्हित प्रखंडों में योजना तैयार की गई है. प्रत्येक कार्य दिवस को संध्याकालीन बैठक कर कार्य प्रगति की समीक्षा भी की जाएगी. साथ ही उन्होंने बताया कि जनसाधारण में अभियान के प्रति जागरूक करने के लिए विस्तृत संचार-योजना बनाया गया है. साथ ही गांव से जिला स्तर पर विभिन्न प्रचार माध्यमों से लगातार लोगों को जागरूक करने की गतिविधि जारी है.