दरभंगा:कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन और नगर निगम सतर्क हो गए हैं. नगर निगम ने शहर में बिना मास्क पहने सड़क पर चलने वाले लोगों के खिलाफ सख्ती बरतनी शुरू कर दी है. शहर के सभी 48 वार्डों के प्रमुख चौक-चौराहों पर बिना मास्क पहने चल रहे लोगों का चालान काटा जा रहा है. उनसे 50 रुपए जुर्माना भी वसूला जा रहा है.
तहसीलदार कैलाश मंडल ने बताया कि नगर आयुक्त के आदेश पर शहर के सभी प्रमुख चौक-चौराहों पर मास्क चेकिंग का अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत बिना मास्क पहने रहागीरों का चालान काटा जा रहा है और उनसे 50 रुपये जुर्माने के रूप में वसूला जा रहा है. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को मास्क पहनने की हिदायत देकर छोड़ा जा रहा है.