बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा में नहीं हुई क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मती, टूट सकता है मुख्यालय से कई पंचायतों का संपर्क

जिले के बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र के तारालाही से सिमरी एनएच-57 को जोड़ने वाली सड़क पूरी तरह जर्जर अवस्था में है. इस सड़क से एक बड़ी आबादी जिला मुख्यालय और प्रखंड मुख्यालय से जुड़ी हुई है.

darbhanga
darbhanga

By

Published : Jul 21, 2020, 8:11 PM IST

दरभंगा: जिले के बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र के तारालाही से सिमरी एनएच-57 को जोड़ने वाली सड़क पूरी तरह जर्जर अवस्था में है. इससे पूर्व भी पिछले वर्ष आई बाढ़ में यह सड़क कई जगहों पर क्षतिग्रस्त हो गई थी. जिसकी मरम्मत अब तक नहीं होने के कारण आसपास के लोगों को जिला मुख्यालय और प्रखंड मुख्यालय से संपर्क टूटने का डर सता रहा है. वहीं जिलाधिकारी ने पिछले वर्ष आई बाढ़ में क्षतिग्रस्त सड़कों कि मरम्मत के लिए निर्देश जारी किए थे.

बता दें कि तारालाही सिमरी सड़क के साथ भरौल चौक से पंचोंभ होते हुए सिमरी तक जाती है. इस सड़क से एक बड़ी आबादी जिला मुख्यालय और प्रखंड मुख्यालय से जुड़ी हुई है. लेकिन मरम्मत कार्य नहीं होने के कारण किसी भी वक्त लोगों का मुख्यालय से संपर्क टूट सकता है.

5 पंचायत के दर्जनों गांव के लोग होंगे प्रभावित
हनुमान नगर प्रखंड क्षेत्र में बाढ़ का पानी तेजी से फैल रहा है. जिससे लोगों को शहर मुख्यालय और प्रखंड मुख्यालय से संपर्क टूटने का डर सता रहा है. अगर इन सड़कों की मरम्मती समय रहते कर दी जाती है तो शायद इस बाढ़ में जिला मुख्यालय और प्रखंड मुख्यालय से संपर्क भंग नहीं होता. वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि भरौल चौक से नीचे सड़क पिछले साल के भी बाढ़ में बह गया था. जिसे किसी तरह चालू कराया गया है. वही जगह-जगह यह सड़क क्षतिग्रस्त है. अगर इसकी मरम्मत नहीं कराई जाती है तो लगभग 5 पंचायत के दर्जनों गांव के लोग इससे प्रभावित होंगे.

कई प्रखंड के लोगों का जिला मुख्यालय से टूट सकता है संपर्क
वहीं सीपीआई के नेता राजीव चौधरी ने बताया कि पिछले वर्ष के बाढ़ में भी तारालाही सिमरी सड़क क्षतिग्रस्त हो गई थी. जिला पदाधिकारी के दिए गए निर्देश के बावजूद भी इन सड़कों की मरम्मती अभी तक नहीं कराई गई है. फिर से बाढ़ आ गई है. अब इस सड़क से कई प्रखंड की जनता गुजरती है. अगर यह सड़क इस बार के बाढ़ में भी क्षतिग्रस्त हो जाता है तो कई प्रखंड के लोगों का जिला मुख्यालय और प्रखंड मुख्यालय से संपर्क टूट जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details