बिहार

bihar

ETV Bharat / state

LNMU में छात्र संघ चुनाव का बजा बिगुल, 18-19 नवंबर को विवि में होगा मतदान

एलएनएमयू में छात्र संघ के चुनाव की तारीख घोषित कर दी गयी है. यह चुनाव दो चरणों में सपन्न होगा. विवि प्रशासन ने आने वाले चुनाव को लेकर तैयारी शुरू कर दी है.

LNMU

By

Published : Sep 19, 2019, 7:22 AM IST

Updated : Sep 19, 2019, 7:57 AM IST

दरभंगा:ललित नारायण मिथिला विवि में सत्र 2019-20 के लिये छात्र संघ चुनाव की घोषणा कर दी गयी है. पहले चरण में 18 नवंबर को कॉलेजों और पीजी संकायों में वोट डाले जाएंगे. जबकि 19 नवंबर को दूसरे चरण के लिए विवि मुख्यालय में मतदान होगा. विवि प्रशासन ने आने वाले चुनाव को लेकर तैयारी शुरू कर दी है.

चुनाव कार्यक्रम की दी गई जानकारी
विवि के मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. चंद्रभानु प्रसाद सिंह ने पूरे चुनाव कार्यक्रम की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि कॉलेजों और पीजी संकायों में होने वाले पहले चरण के चुनाव के लिये 25 सितंबर को मतदाता सूची का प्रकाशन होगा. 26 और 27 सितंबर तक मतदाता सूची पर आपत्ति दर्ज की जा सकती है. 28 सितंबर को मतदाता सूची को अंतिम रूप से प्रकाशित किया जायेगा. साथ ही 10 और 11 अक्टूबर को नामांकन दाखिल किये जा सकेंगे. वहीं, 14 अक्टूबर को प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की जाएगी.

एलएनएमयू में छात्र संघ चुनाव की तारीख घोषित

4 नवंबर को कर सकते है नामांकन दाखिल
चुनाव के दूसरे चरण में विवि मुख्यालय में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, संयुक्त सचिव और कोषाध्यक्ष पद के लिए चुनाव होंगे. इसके लिये 14 नवंबर को नामांकन दाखिल होगा. नामांकन के दिन ही स्क्रूटनी होगी और 15 नवंबर को नाम वापस लिए जा सकेंगे. मतदान के दिन ही शाम को मतगणना होगी और परिणाम भी घोषित किये जायेंगे. 21 नवंबर को निर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण होगा. 5 दिसंबर को सेंट्रल कमेटी की बैठक होगी. जिसमें विवि छात्र संघ का गठन कर दिया जाएगा.

Last Updated : Sep 19, 2019, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details