दरभंगाः जिले में विभिन्न स्थानों पर जननायक कर्पूरी ठाकुर की 97वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई. वहीं दरभंगा के कर्पूरी चौक पर उनकी प्रतिमा पर विभिन्न संगठनों के द्वारा माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया. सभी ने उनके कृतित्व एवं व्यक्तित्व के बारे में प्रकाश डाला. वहीं कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद राजद नेता नजरे आलम ने सरकार से मांग किया कि जननायक स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न की उपाधि से सम्मानित किया जाए.
लोकप्रियता के कारण उन्हें कहा जाता है जननायक
लोजपा नेता प्रदीप ठाकुर ने कहा कि जननायक स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर स्वतंत्रता सेनानी के रूप में अपना कर्तव्य निर्वहन करते हुए शिक्षक, राजनीतिज्ञ तथा बिहार के मुख्यमंत्री रहे. उन्होंने सारा जीवन शोषित, पीड़ित एवं वंचित को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए जीवन भर संघर्ष करते रहे. समाज में समरसता कायम करने के लिए उनका योगदान अविश्वसनीय रहा है. उनकी लोकप्रियता के कारण उन्हें जननायक कहा जाता था.