दरभंगा: दरभंगा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (Darbhanga Medical College and Hospital) के सभी जूनियर डॉक्टर 5 सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल पर (Junior Doctors on Strike for 5 Point Demands) हैं. जूनियर डॉक्टरों के हड़ताल पर जाने से स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो रही हैं. जिससे इलाज के लिए आये लोगों को भटकना पड़ रहा है. हालंकि जूनियर डॉक्टरों का कहना है कि उन्होंने सभी के सामने अपनी मांगों को रखा, लेकिन उनको सिर्फ आश्वासन मिला. उनकी मांग पर किसी ने ध्यान नहीं दिया इसलिए उन्हें कार्य का बहिष्कार करना पड़ा.
ये भी पढ़ें- Junior Doctors Strike: हड़ताल पर बिहार के सरकारी अस्पतालों के जूनियर डॉक्टर, स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराई
बता दें कि दरभंगा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के सभी जूनियर डॉक्टर 5 सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं. उनकी मांग है कि कोविड के द्वितीय बेव में प्रोत्साहन राशि का भुगतान हो, इंटर्न स्टाइपेंड में वृद्धि हो, बॉन्ड में स्टडी लीव के प्रावधान को नियमावली में शामिल किया जाये, नीट पीजी काउंसलिंग जल्द हो इसके लिए बिहार सरकार केंद्र सरकार से पहल करे और नीट पीजी में देरी से डॉक्टर की कमी को दूर करने के लिए नॉन एकेडमिक जूनियर रेजिडेंट की बहाली हो.