दरभंगाः कोरोना के बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए जदयू के हायाघाट विधायक अमरनाथ गामी ने सत्य नारायण गामी मेमेरियल ट्रस्ट के माधयम से ऑक्सीजन बैंक की शुरुआत की है. जो होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों के लिए वरदान साबित होगी. ऑक्सीजन बैंक के साथ ही पीड़ित व्यक्तियों को चिकित्सीय परामर्श के साथ उनके घर तक नर्सिंग सुविधा व आवश्यक वस्तुओं को पहुंचाने के लिए निशुल्क वेलियंटर टीम को तैयार किया गया है.
JDU विधायक अमरनाथ गामी ने की ऑक्सीजन बैंक की शुरुआत
जदयू विधायक अमरनाथ गामी ने दरभंगा में सत्य नारायण गामी मेमेरियल ट्रस्ट के माध्यम से ऑक्सीजन बैंक की शुरुआत की है. जो होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों के लिए वरदान साबित होगी.
आवश्यक सामान पहुंचाने के लिए निःशुल्क वेलियंटर टीम
वहीं जदयू विधायक अमरनाथ गामी ने कहा कि आप लोग देखते होंगे कि कोरोना संक्रमित परिवार से लोग परहेज करते है. जिनके घर में परिवार के सारे सदस्य पॉजिटिव हैं. उनके लिए बड़ी समस्या हो जाती है. उनको दवा, सब्जी, राशन इत्यादि लाकर कौन देगा. उसके लिए हमने सत्य नारायण गामी मेमेरियल ट्रस्ट के माध्यम से ऑक्सीजन बैंक के साथ ही निःशुल्क एक वेलियंटर टीम को तैयार किया है. जो पीड़ित परिवार को जरूरत का सामान पहुंचाने का काम करेंगे.
होम आइसोलेशनवाले मरीज को मुफ्त ऑक्सीजन सुविधा
वहीं विधायक अमरनाथ गामी ने कहा कि ऑक्सीजन बैंक के साथ ही चिकित्सीय परामर्श के लिए एक टीम भी बनाई है. जो कोरोना संक्रमण से पीड़ित लोगों को सलाह देगी कि तकलीफ होने पर कौन सी दवा लें. उन्होंने कहा कि जिन्हें ऑक्सीजन लगाना नहीं आता है, उन्हें नर्सिंग सुविधा के लिए एक कंपाउंडर भी दिया जायेगा. जो पीपीई किट पहनकर उनके घर जाकर सेवा देंगे.