दरभंगा:सत्ताधारी दल जेडीयू से हायाघाट विधायक अमरनाथ गामी ने बिहार से अलग मिथिला राज्य की मांग उठाई है. इसके लिए उन्होंने बिहार और केंद्र सरकार से लड़ाई का आह्वान किया है. गामी ने सृजन मिथिला नामक एक संस्थान में 60 लड़कियों के लिए मुफ्त में मधुबनी पेंटिंग कोर्स का उद्घाटन किया. मौके पर उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में मिथिला-मैथिली के नाम पर व्यापार किया जा रहा है.
कार्यक्रम का किया गया उद्घाटन संबोधन में विधायक अमरनाथ गामी ने कहा कि बाढ़ की समस्या के निदान, शिक्षा, स्वास्थ्य में सुधार और पलायन से निपटने के लिए अलग मिथिला राज्य की जरूरत है. उन्होंने कहा कि अगर लोग मिलकर बिहार और केंद्र सरकार से लड़ेंगे तो किसी भी दल की सरकार हो, उसे शर्त माननी ही पड़ेगी.
दिया जा रहा मधुबनी पेंटिंग का प्रशिक्षण 'राज्य से अलग लेंगे मिथिला राज्य'
अगरनाथ गामी ने बनावटी बुद्धिजीवियों पर हमला बोलते हुए कहा कि मैथिल जिस दिन जगेगा, वह पहले नकली बुद्धजीवियों को फिर बिहार सरकार और उसके बाद केंद्र सरकार को खदेड़ेगा. मैथिली लोग राज्य सरकार से अगल मिथिला राज्य लेकर रहेंगे. राज्य सरकार या केंद्र सरकार कोई उन्हें नहीं रोक सकेगी.
अमरनाथ गामी ने उठाई मिथिला राज्य की मांग ये भी पढ़ें:दिल्ली अग्निकांड: मरने वाले 43 लोगों में से 28 की हुई पहचान, 21 बिहार के निवासी
संस्था देगी महिलाओं को प्रशिक्षण
मौके पर सृजन मिथिला की निदेशक पुतुल चौधरी ने कहा कि इस संस्थान में 50 लड़कियों और महिलाओं को 6 महीने तक मुफ्त मधुबनी पेंटिंग का प्रशिक्षण दिया जाएगा. साथ ही प्रशिक्षण के बाद उन्हें हमेशा रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा. उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण में बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक महिलाएं और लड़कियां शामिल हो रही हैं. इससे वे आत्मनिर्भर बनेंगी.