दरभंगाःबिहार में शराबबंदी को सफल बनाने के लिए सरकार की लाख कोशिशों के बावजूदशराब की तस्करीबदस्तूर जारी है. एक बार फिर बिहार के दरभंगा से शराब की तस्करी का मामला सामने आया है. जहां शराब माफियाओं ने शराब (Illegal Liquor Found From Cemetery In Darbhanga) छुपाने के लिए कब्रिस्तान का सहारा लिया और जब इसका विरोध किया गया तो कारोबारियों ने लोगों पर हमला कर दिया. पूरा मामला दरभंगा के लहेरियासराय थाना क्षेत्र (Laheriasarai Police Station) का है.
ये भी पढ़ेंःबेगूसराय में दूध की गाड़ी से निकली शराब, मिल्क कैरेट में रखी गई थीं दारू की बोतलें
दरअसल शराब माफिया लहेरियासराय थाना क्षेत्र के मदारपुर कब्रिस्तान में शराब छुपाकर रखते थे और वहीं से शराब की सप्लाई करते थे. इस बात का पता तब चला जब शनिवार की सुबह स्थानीय लोगों ने कब्रिस्तान से 5-6 लोगों को शराब की बोतल लेकर निकालते देखा, जिसे ये लोग कहीं बेचने जा रहे थे. लोगों ने इस बात का विरोध करते हुए कहा कि शराब माफियाओं ने कब्रिस्तान को भी शराब का गोदाम बनाकर रख दिया है.