बिहार

bihar

दरभंगा में कब्रिस्तान को बनाया शराब गोदाम, गंगासागर तालाब को भी नहीं छोड़ा

By

Published : Feb 5, 2022, 5:57 PM IST

Updated : Feb 5, 2022, 6:14 PM IST

बिहार में शराब की तस्करी (Liquor Smuggling In Bihar) रोकने के लिए सरकार ने सख्त कानून बनाए हैं. लेकिन शराब माफिया सरकार के इस कानून को विफल करने में लगे हें. दरभंगा में शराब माफियाओं ने पुलिस को चकमा देने के लिए कब्रिस्तान को ही शराब गोदाम बना दिया. पढ़ें पूरी खबर....

कब्रिस्तान को बनाया शराब गोदाम
कब्रिस्तान को बनाया शराब गोदाम

दरभंगाःबिहार में शराबबंदी को सफल बनाने के लिए सरकार की लाख कोशिशों के बावजूदशराब की तस्करीबदस्तूर जारी है. एक बार फिर बिहार के दरभंगा से शराब की तस्करी का मामला सामने आया है. जहां शराब माफियाओं ने शराब (Illegal Liquor Found From Cemetery In Darbhanga) छुपाने के लिए कब्रिस्तान का सहारा लिया और जब इसका विरोध किया गया तो कारोबारियों ने लोगों पर हमला कर दिया. पूरा मामला दरभंगा के लहेरियासराय थाना क्षेत्र (Laheriasarai Police Station) का है.

ये भी पढ़ेंःबेगूसराय में दूध की गाड़ी से निकली शराब, मिल्क कैरेट में रखी गई थीं दारू की बोतलें

दरअसल शराब माफिया लहेरियासराय थाना क्षेत्र के मदारपुर कब्रिस्तान में शराब छुपाकर रखते थे और वहीं से शराब की सप्लाई करते थे. इस बात का पता तब चला जब शनिवार की सुबह स्थानीय लोगों ने कब्रिस्तान से 5-6 लोगों को शराब की बोतल लेकर निकालते देखा, जिसे ये लोग कहीं बेचने जा रहे थे. लोगों ने इस बात का विरोध करते हुए कहा कि शराब माफियाओं ने कब्रिस्तान को भी शराब का गोदाम बनाकर रख दिया है.

ये भी पढ़ेंःशराब तस्करों के खिलाफ हो रही है सख्त कार्रवाई, 8-10 एंटी लिक्वर टास्क फोर्स की होगी तैनाती- उत्पाद आयुक्त

उधर, कब्रिस्तान में शराब पाए जाने की खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई और लोग इकट्ठा होने लगे. जब लोग शराब माफियाओं के पास पहुंचे तो शराब माफियाओं ने अपनी जान बचाने के लिए उन पर पत्थरों से हमला कर दिया. लेकिन लोगों की भीड़ देखकर शराब कारोबारी शराब छोड़ वहां से भाग निकले.

वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके ने पहुंचकर कब्रिस्तान से सटे गंगासागर तालाब से 300 ग्राम के 301 पीस सोफिया शराब बरामद की. पुलिस इस मामले पर फिलहाल कुछ भी बोलने से परहेज कर रही है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Feb 5, 2022, 6:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details