दरभंगा :कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर देश में लगाये गए लॉकडाउन के कारण कैसे गरीब लोगों के सामने खाने-पीने का संकट आ गया है. इसको लेकर ईटीवी भारत ने एक दिव्यांग मोची की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था. खबर प्रकाशित होने के बाद मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष की नजर खबर पर पड़ी, तो उन्होंने दिव्यांग मोची की मदद करने की ठान ली और उन्होंने दिव्यांग मोची गोपाल राम के घर जाकर उन्हें राहत समाग्री देने का काम किया है.
ETV भारत की खबर का असर : दिव्यांग मोची की मदद में आगे आया मानवाधिकार संगठन
मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रोहित कुमार सिंह ने कहा कि ईटीवी भारत व्हाट्सअप ग्रुप में एक न्यूज़ का लिंक आया था, जिसमे एक दिव्यांग मोची लॉकडाउन के दौरान अपने परिवार को भुखमरी से बचाने के लिए घूम-धूम कर जूता-चप्पल की मरम्मती करने का काम कर रहा है.
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने घर पर जाकर पहुंचायी मदद
मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रोहित कुमार सिंह ने कहा कि ईटीवी भारत व्हाट्सअप ग्रुप में एक न्यूज़ का लिंक आया था, जिसमें एक दिव्यांग मोची लॉकडाउन के दौरान अपने परिवार को भुखमरी से बचाने के लिए घूम-घूम कर जूता-चप्पल की मरम्मती करने का काम कर रहा है. जिसे सरकार की ओर से घोषित किसी प्रकार की सहायता नहीं मिली है. जिसके बाद उक्त दिव्यांग मोची का पता लेते हुए, हमलोगों ने आज उन्हें राशन देने का काम किया है.
दिव्यांग मोची को आगे भी मदद का दिया भरोसा
बता दें कि हमने लॉकडाउन के कारण जन-जीवन अस्त व्यस्त होने की एक खबर चलाई थी, जिसमे दिखाया गया था कि सरकारी दावे धरातल पर सफल नहीं होने के कारण किस प्रकार कबीरचक गांव का दिव्यांग मोची गोपाल राम मजबूर होकर अपने घरों से बाहर निकलकर, 3 पहिया रिक्शा पर घूम-घूम कर जूता-चप्पल की मरम्मती कर, अपने भूखे परिवार का पेट भरने का काम कर रहा है.