दरभंगा: जिले में इस साल किसानों को कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. मौसम की बेरुखी का खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है. रबी की फसल में हुए नुकसान के बाद मूंग की फसल से उम्मीद थी. लेकिन बार-बार बदलते मौसम के कारण इस फसल को भी काफी नुकसान हुआ है.
दरभंगा: बदलते मौसम के कारण मूंग की फसलों को भारी नुकसान, किसान परेशान
जिले में लॉकडाउन के कारण फसलों को हुई बर्बादी के बाद किसानों को मूंग की फसल से काफी उम्मीदें थी. लेकिन बदलते मौसम के कारण इस बार मूंग की फसलों को भारी नुकसान हुआ है.
बता दें कि लॉकडाउन की वजह से किसानों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी. जैसे तैसे किसानों ने रबी की फसल की कटाई कर खेतों में मूंग की फसल लगाई. इस फसल से किसानों को काफी उम्मीदें थी. लेकिन बदलते मौसम की वजह से मूंग की फसल को भी इस बार काफी नुकसान हुआ है. जिससे जिले के किसान काफी चिंतित है.
सिर्फ मवेशियों को खिलाने के काम आ रहा मूंग
किसानों का कहना है कि इस बार के मूंग की फसल काफी उम्मीद के साथ लगाई गई. लेकिन बदलते मौसम के कारण इस बार मूंग के फसलों में दाना नहीं आया. जिसके कारण हमें भारी नुकसान हुआ है. फिलहाल यह फसल सिर्फ मवेशियों को खिलाने के काम आ रहा है.