दरभंगा: जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की पहचान करने के लिये ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के लोगों की बड़ी संख्या में रैंडम सैंपल लेकर कोरोना टेस्टिंग कराई जा रही है. वहीं दरभंगा मेडिकल कालेज के माइक्रोबायोलोजी लैब की ओर से जारी टेस्टिंग रिपोर्ट में बुधवार को कोरोना के 4 नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई है. जिसके बाद जिला प्रशासन ने सभी कोरोना पॉजिटिव मरीजों को डीएमसीएच के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया है.
डीएमसीएच का एक कर्मी शामिल
जिले में प्रवासी मजदूरों के लौटने के बाद कोरोना के मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. बुधवार को 4 नए कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 269 पहुंच गई है. कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीजों में केवटी प्रखंड के तीन और डीएमसीएच का एक कर्मी शामिल है.