बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आने वाले समय में दरभंगा शहर को मिलेगी जाम से मुक्ति, छठ बाद तीन फ्लाईओवर का होगा शिलान्यास

Flyovers In Darbhanga: ट्रैफिक जाम की पहचान बन चुका दरभंगा शहर आने वाले समय मे फ्लाईओवर बन जाने के बाद बदला-बदला नजर आ सकता है. छठ के बाद तीन फ्लाईओवर का शिलान्यास हो सकता है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव इसकी आधारशिला रखेंगे.

दरभंगा में तीन फ्लाईओवर का शिलान्यास
दरभंगा में तीन फ्लाईओवर का शिलान्यास

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 14, 2023, 7:43 AM IST

Updated : Nov 14, 2023, 8:57 AM IST

दरभंगा: आरजेडी के जिलाध्यक्ष उदय शंकर यादव ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि मिथिलांचल की हृदय स्थली दरभंगा के सौंदर्यीकरण और जाम से मुक्ति दिलाने के उद्देश्य से राज्य सरकार जिले में तीन फ्लाईओवर का निर्माण करवाने जा रही है, जिसका शिलान्यास इसी माह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव करेंगे.

छठ बाद तीन फ्लाईओवर का शिलान्यास: आरजेडी जिलाध्यक्ष उदय शंकर यादव ने कहा कि आरजेडी शहर के जाम की समस्या और बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर लगातार प्रयासरत है. जिसको लेकर राष्ट्रीय जनता दल और महागठबंधन के घटक दलों के साथ बड़े पैमाने पर पदयात्रा और सत्याग्रह किया था, जिसमें हमलोगों ने केंद्र सरकार से दरभंगा एम्स और फ्लाईओवर की मांग की थी लेकिन केंद्र की सरकार में हमलोगों की मांगों को अनसुना कर दिया.

क्या बोले आरजेडी जिलाध्यक्ष?: उदय शंकर यादव ने कहा कि जब बिहार में महागठबंधन की सरकार बनी तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने इस मामले पर संज्ञान लिया. जन समस्याओं से अवगत होकर उन्होंने तुरंत इसके समाधान करने का प्रयास किया है. उन्होंने 2 हजार 500 बेड वाले एम्स के बराबर का अस्पताल DMCH के कैंपस में दिया है. साथ ही लोगों को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए तीन फ्लाईओवर पंडासराय गुमटी, चट्टी चौक और दिल्ली मोड़ पर बनाने का फैसला किया है.

"दरभंगा शहर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए शहर में तीन फ्लाईओवर बनने जा रहा हैं. जिसका शिलान्यास छठ पूजा के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव करेंगे. इसके साथ ही 2500 बेड वाले अस्पताल और तीन फ्लाईओवर का शिलान्यास किया जाना है. फ्लाईओवर और अस्पताल बन जाने के बाद पड़ोसी देश नेपाल, सीमांचल सहित उत्तर बिहार के कई जिले के लोगों को इसका सीधा लाभ मिलेगा"- उदय शंकर यादव, जिलाध्यक्ष, राष्ट्रीय जनता दल, दरभंगा

ये भी पढ़ें: बिहार के दूसरे एम्स पर ग्रहण! पहले जमीन के कारण विवाद.. अब दरभंगा या सहरसा में बनने को लेकर झमेला

Last Updated : Nov 14, 2023, 8:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details