बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: सतत जीविकोपार्जन लाभार्थियों को मिलेंगी 2 हजार रुपये  की सहायता राशि

लॉकडाउन में गरीब परिवार के लोगों के बीच सतत जीविकोपार्जन योजना के माध्यम से मदद के रूप में 2 हजार रुपये प्रदान किए गए हैं.ये पैसे कोरोना महामारी से बचाव और परिवार की जरूरतों को पूरा करने के लिए दिया गया है.

दरभंगा
दरभंगा

By

Published : Apr 8, 2020, 7:17 PM IST

दरभंगा:बिहार सरकार की ओर से संचालित सतत जीविकोपार्जन योजना के तहत जिले के 14 प्रखंडों में इस योजना से जुड़ी 2131 महिलाओं को आर्थिक मदद दी गई. इन महिलाओं को मदद के रूप में 2 हजार रुपये प्रदान किए गए हैं. यह पैसे कोरोना महामारी से बचाव और परिवार की जरूरतों को पूरा करने के लिए दिया गया है.

इन पैसो से वो कोरोना महामारी के दौरान उत्पन्न विषम परिस्थितियों का सामना कर सके. बता दें कि सतत जीविकोपार्जन योजना के माध्यम से निर्धन परिवारों के साथ ही अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य समुदायों के लक्षित अत्यंत निर्धन परिवारों को लाभ प्रदान किया जाता है.

जीविका की ओर से संचालित सतत जीविकोपार्जन योजना

जिला के 14 प्रखंडों में कुल 2131 लाभार्थियों को मिला आर्थिक मदद
जीविका के दरभंगा जिला कार्यक्रम प्रबंधक मुकेश तिवारी सुधांशु ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि राज्य परियोजना प्रबंधन इकाई के निर्देश पर सभी सतत जीविकोपार्जन लाभार्थी को महामारी के कारण हुए संकट का सामना करने के लिए तत्काल 2 हजार की आर्थिक सहायता दी जा रही है. जिसमें कुल 2131 लाभार्थियों को ग्राम संगठन के माध्यम से यह राशि प्रदान की जा चुकी है. इनमें सदर प्रखंड में 416, बहेरी में 520, कुशेश्वरस्थान में 325 , बिरौल में 412, अलीनगर में 119, बहादुरपुर में 57, हनुमान नगर में 53, घनश्यामपुर में 58, किरतपुर में 13 ,जाले में 55, सिंघवारा में 53, बेनीपुर में 24, केवटी में 25 और तारडीह में 1 लाभार्थी शामिल हैं.

तीन हजार से कम मासिक आय वाले परिवारों को दी जा रही है सहायता
बताया जाता है कि सतत जीविकोपार्जन योजना बिहार सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है. जिसके तहत जिले के अत्यंत निर्धन परिवारों को जीविका ग्राम संगठन के माध्यम से आजीविका स्रोतों से जोड़ा जा रहा है. ताकि ऐसे निर्धन परिवार समाज की मुख्यधारा में शामिल हो सके. एसजेवाई के तहत वैसे परिवारों का चयन किया जाता है. जिनकी मासिक आय तीन हजार से भी कम है और परिवार में कोई कमाऊ सदस्य नहीं है. या फिर किसी अन्य विषम परिस्थिति है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details