दरभंगा:अखिल भारतीय किसान मोर्चा के आह्वान पर किसान आंदोलन के 6 महीने पूरे होने पर बुधवार को देशव्यापी काला दिवस मनाया गया. जिले के बहादुरपुर प्रखंड के बहादुरपुर देकुली पंचायत, बीयूनी अंदामा पंचायत, बारूआरा पंचायत, मेकना वेदा पंचायत समेत कई पंचायतों में किसान काउंसिल की ओर से विरोध मार्च आयोजित किया गया. इस दौरान बिरनिया चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला जलाया गया.
यह भी पढ़ें-किसी में दम नहीं है जो मुझे गिरफ्तार कर सके- बाबा रामदेव
सरकार वापस ले काला कानून
इस अवसर पर बहादुरपुर किसान काउंसिल के प्रखंड सचिव राम सागर पासवान ने कहा "नरेंद्र मोदी की सरकार जबसे देश में आई है एक से एक किसान और मजदूर विरोधी कानून बना रही है. देश में सबसे बड़ा और लंबा किसान आंदोलन चल रहा है. किसानों की शहादत हुई है. मगर सरकार किसान विरोधी काला कानून वापस नहीं ले रही है. किसान एमएसपी की गारंटी वाला कानून बनाने, बिजली संशोधन बिल वापस लेने और कृषि से संबंधित काला कानून वापस लेने की मांग को लेकर आंदोलन चला रहे हैं."