दरभंगा : दरभंगा स्टेशन पर एस्केलेटर लगाने का काम शुरू कर दिया गया है. प्लेटफॉर्म संख्या एक पर इसके लिये काम चल रहा है. इस साल के अंत तक यहां सुविधा शुरू कर दी जायेगी.
साल के आखिर तक दरभंगा स्टेशन पर लगेगा एस्केलेटर, दिव्यांग और बुजुर्ग यात्रियों को होगी सहूलियत
समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम आरके जैन ने बताया कि इस साल के अंत तक यहां एस्केलेटर लगा दिया जायेगा. इससे प्लेटफॉर्म संख्या एक से दो, तीन, चार और पांच तक आसानी से यात्री जा सकेंगे.
समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम आरके जैन ने बताया कि इस साल के अंत तक यहां एस्केलेटर लगा दिया जायेगा. इससे प्लेटफॉर्म संख्या एक से दो, तीन, चार और पांच तक आसानी से यात्री जा सकेंगे. उन्होंने बताया कि प्लेटफॉर्म संख्या चार और पांच पर इसका छोर बनाने के लिये अनुमति मांगी गयी है. प्लेटफॉर्म संख्या एक पर इसका फाउंडेशन तैयार किया जा रहा है.
बता दें कि, दरभंगा पूर्व मध्य रेल का ए-वन दर्जा प्राप्त महत्वपूर्ण स्टेशन है. इससे कम दर्जे के कई स्टेशनों पर यह सुविधा शुरू हो गयी है. यहां एक से लेकर पांच तक प्लेटफॉर्म हैं. एक से दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाने के लिये यात्रियों को काफी मशक्कत करनी पड़ती है. खास तौर पर दिव्यांग और बुजुर्ग यात्रियों को काफी परेशानी होती है.