दरभंगा: जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन ने अपने कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अन्तर्गत जिले के गृहस्थ और अन्त्योदय परिवारों को अप्रैल महीने के नियमित मूल्य सहित खाद्यान्न वितरण के साथ परिवार के प्रत्येक लाभुक सदस्य को 5 किलोग्राम अतिरिक्त चावल और राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत हर एक परिवार को 1 किलो दाल मुफ्त में दिए जाएंगे.
अप्रैल महीने में नियमित खाद्यान्न एवं अतिरिक्त मुफ्त खाद्यान्न के वितरण में पीडीएस डीलर को पूरी पारदर्शिता बरतने का निर्देश दिया गया है. गड़बड़ी करने वाले डीलरों पर तुरंत मामला दर्ज किया जायेगा. वहीं जिलाधिकारी ने कहा कि खाद्यान्न वितरण व्यवस्था की निगरानी करने के लिये सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं बाल परियोजना पदाधिकारियों को प्रखंडों के अलग-अलग जोन में खाद्यान्न का वितरण कराने को कहा गया है.