बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: बाढ़ सहायता राशि मिलने में देरी पर भड़के लोग, बहादुरपुर सीओ-बीडीओ का किया घेराव

बाढ़ राहत राशि को लेकर बहादुरपुर प्रखंड के लोगों ने ने भाकपा माले के बैनर तले प्रखंड अंचल कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने प्रखंड विकास अधिकारी और सीओ का घेराव भी किया.

Darbhanga
Darbhanga

By

Published : Sep 15, 2020, 8:34 PM IST

दरभंगा:बाढ़ पीड़ितों को राहत राशि भेजने में हो रही देरी और कोताही से आक्रोशित लोगों ने भाकपा (माले) बहादुरपुर प्रखंड कमेटी के बैनर तले प्रखंड-अंचल कार्यालय पर प्रदर्शन किया.

बीडीओ सीओ का किया घेराव

प्रदर्शन का नेतृत्व भाकपा (माले) राज्य कमेटी सदस्य सह प्रखंड सचिव अभिषेक कुमार ने किया. आक्रोशित बाढ़ पीड़ितों ने प्रदर्शन करते हुए बीडीओ-सीओ के चैंबर में घुस कर जम कर नारेबाजी की और बीडीओ-सीओ को उनके चैंबर से बाहर निकाल कर अपने आंदोलन स्थल पर बिठा लिया.

'टूट रहा सब्र का बांध'

गणेश महतो की अध्यक्षता में आयोजित सभा को संधित करते हुए भाकपान(माले) राज्य कमेटी सदस्य अभिषेक कुमार ने कहा कि भाजपा-जद(यू) की सरकार चुनाव में व्यस्त हो गई हैं. बाढ़ पीड़ितों को राहत राशि भेजना इनकी प्राथमिकता में नहीं हैं. उन्होंने कहा कि पिछले 20 दिन से बाढ़ पीड़ितों के खाते में राशि भेजी ही नहीं जा रहीं हैं. बहादुरपुर प्रखंड में करीब 19,000 पीड़ितों के खाते में राशि भेजी ही नहीं गई है. बाढ़ पीड़ित ब्लॉक- बैंक के चक्कर लगाते-लगाते परेशान हैं. उनके धैर्य का बांध टूट रहा है.

एसडीओ के आश्वासन पर समाप्त हुआ प्रदर्शन

प्रदर्शनकारियों के उग्र तेवर को देखते हुए सदर एसडीओ डीएम ने नाराज लोगों से बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि बहादुर प्रखंड के 19000 बाढ़ पीड़ितों के खाते में 1 सप्ताह के अंदर राहत राशि भेज दी जाएगी. डीएम के आश्वासन के बाद विरोध प्रदर्शन समाप्त हुआ.

दर्जनों लोग रहे मौजूद

सभा को संबोधित करते हुए माले नेता नंदलाल ठाकुर ने कहा कि लगातार महंगाई और कोरोना की मार झेल रहे बाढ़ पीड़ितों के लिए रिलीफ कोड में बदलाव करने से नीतीश सरकार भाग रही हैं. उन्होंने कहा कि इस भगोड़ी सरकार से बाढ़ पीड़ित बदला लेने की तैयारी कर रहे हैं. मौके पर हरि पासवान, विनोद सिंह, प्रवीण यादव, लक्षो महतो, सुनीता देवी समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details