दरभंगा: कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम के पहले चरण का आगाज हो चुका है. जिसका शुभारंभ जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन ने डीएमसीएच स्थित सुपर स्पेशलिटी अस्पताल से किया. प्रथम चरण के टीकाकरण कार्यक्रम में स्वास्थ सेवाओं से जुड़े चिकित्सक, नर्स, पारा मेडिकल स्टाफ, सुरक्षा गार्ड, सफाई कर्मी के साथ-साथ स्वास्थ सेवा से जुड़े आंगनवाड़ी सेविका-सहायिका और आशा कार्यकर्ताओं को टीका लगाया गया.
दरभंगा: 10 स्थानों पर कोविड-19 टीकाकरण, जानिए किस दिन आप लगवा सकते हैं टीका
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कोविड-19 के खिलाफ विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान की शुरुआत कर दी है. वहीं जिले के 10 स्थानों पर टीकाकरण किया जा रहा है.
प्रोटोकॉल के अनुरूप टीकाकरण
जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन ने कहा कि प्रथम चरण के टीकाकरण के लिए 10 स्थानों को चिन्हित किया गया है. जिसमें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरपुर, बहेड़ी, जाले, केवटी, मनीगाछी, सिंहवड़ा, हनुमान नगर के साथ ही डीएमसीएच और दो निजी अस्पताल शामिल है. वहीं उन्होंने कहा कि कोविड को लेकर जारी प्रोटोकॉल के अनुरूप टीकाकरण कार्यक्रम चल रहा है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कोविड का टीका पूर्णतः सुरक्षित है.
सप्ताह में चार दिन होगा टीकाकरण
जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन ने बताया कि 9:00 बजे पूर्वाहन से 5:00 अपराह्न तक टीकाकरण किया जाएगा. सप्ताह में चार दिन रविवार, बुधवार, शुक्रवार और शनिवार को छुट्टी के दिन टीकाकरण नहीं होगा. वहीं उन्होंने कहा कि टीका लगवाना किसी व्यक्ति का निजी मामला है. इसलिए टीका लगवाने वाले व्यक्ति की इच्छा के विरूद्ध उसे सार्वजनिक नहीं किया जा सकता है.