दरभंगा: बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले में संचालित दो क्वॉरंटाइन केंद्रों में आवासित प्रवासियों से सीधे बात कर उनकी जानकारी ली. इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रवासियों से पूछा कि क्वॉरंटाइन केन्द्र में उन्हें नाश्ता, खाना समेत अन्य जरूरत के सामान मिले हैं कि नहीं. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने प्रवासियों के बैक ग्राउंड के बारे में भी जानकारी ली. पहले कहां और क्या काम करते थे, कार्य का कोई प्रशिक्षण प्राप्त हुआ है या अनस्किल्ड हैं.
प्रवासियों ने मुख्यमंत्री के समक्ष व्यवस्था पर जताया संतोष
वहीं, डीपीएस पब्लिक स्कूल में बने क्वॉरंटाइन केंद्र में ठहरे हुए प्रवासी कामगार विकास सहनी ने बताया कि वे अपने अन्य साथियों के साथ मुंबई से विशेष श्रमिक ट्रेन से दरभंगा पहुंचे थे. स्टेशन पर इन सभी की स्क्रीनिंग हुई. इसके बाद खाने का पैकेट और पानी का बोतल दिया गया. फिर एमएलएसएम कॉलेज राहत शिविर में लाया गया. वहां निबंधन प्रक्रिया पूरी करने के बाद डीपीएस स्कूल में लाया गया. उन्होंने कहा कि यहां पर सारी सुविधा समय पर मिल रही है.