दरभंगाः जल जीवन हरियाली यात्रा के क्रम में जिला समाहरणालय के डॉ भीमराव अंबेडकर सभागार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई. इसमें जल जीवन हरियाली अभियान से संबंधित दरभंगा प्रमंडल अंतर्गत दरभंगा, मधुबनी और समस्तीपुर जिले की संयुक्त समीक्षा हुई.
कई बिंदुओं पर विस्तार से हुई चर्चा
समीक्षा बैठक में सार्वजनिक जल संचय संरचनाओं (कुआं, चापाकल, आहर, पाइन, तलाब) को अतिक्रमण मुक्त कराकर उनका जीर्णोद्धार, नलकूपों, कुआं और चापाकल के किनारे सोखता का निर्माण, सरकारी भवनों की छत पर वर्षा जल संचय, पौधशाला सृजन और सघन वृक्षारोपण और जैविक खेती और सिंचाई जैसे बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई.
बैठक के लिए जाते सीएम नीतीश कुमार कई योजनाओं की सीएम ने ली विस्तृत जानकारी
इसके अलावा बैठक में सौर ऊर्जा उपयोग को प्रोत्साहन, ऊर्जा की बचत, हर घर नल जल, हर घर तक पक्की गली नलियां, राज्य में बची सभी संपर्क विहीन बसावटों को पक्की सड़कों से जोड़ना, शौचालय का निर्माण घर का सम्मान, बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम, लोक सेवाओं का अधिकार अधिनियम, उर्जा विभागों की गतिविधियों और उपलब्धियों पर भी सीएम ने विस्तार जानकारी ली.
जनप्रतिनिधियों को दिए गए कई अहम निर्देश
समीक्षा बैठक में जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्र की जनसमस्याओं और शिकायतों को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा. जिसके जल्द समाधान के लिए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि दरभंगा जिले में जितने भी सार्वजनिक कुओं को चिन्हित किया गया है, वह काफी कम है. इसे पुनः सर्वेक्षण कराने की आवश्यकता है.
जल जीवन हरियाली अभियान से संबंधित समीक्षा बैठक ये भी पढ़ेंः बिहार में कानून का राज कायम किया, आप जब चाहें जहां चाहें जा सकते हैं : नीतीश कुमार
मानव श्रृंखला में शामिल होने का आग्रह
मुख्यमंत्री ने आलाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत शिकायतों के निष्पादन में कोताही बरतने वाले लोगों को चिन्हित कर एक्ट में दिए गए प्रावधान के मुताबिक उन्हें नौकरी से बर्खास्त करें. समीक्षा बैठक में सीएम ने सभी जनप्रतिनिधियों से 19 जनवरी 2020 को जल जीवन हरियाली अभियान एवं नशा मुक्ति के पक्ष में और बाल विवाह दहेज प्रथा जैसी सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ बनने वाली मानव श्रृंखला में शामिल होने का आग्रह भी किया.