दरभंगा: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 12 दिसंबर को जिले के बेनीपुर अनुमंडल के आदर्श तरौनी पंचायत के मुर्तुजापुर गांव आ रहे हैं. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयरियां जोरों पर हैं. संभावित कार्यक्रम के मद्देनजर पंचायत में विकास योजनाएं तेजी से चलाई जा रही हैं. मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के अंतर्गत हर घर नल का जल उपलब्ध कराया जा रहा है साथ ही हर गली को पीसीसी कर दिया गया है.
वहीं, 26 अक्टूबर से पर्यावरण संरक्षण के लिए सरकार की महत्वाकांक्षी योजना, जल जीवन हरियाली योजना के तहत गांव के भटोखर पोखर का जीर्णोद्वार किया जाएगा. इसके अलावा सड़क के चारों तरफ मनरेगा योजना से पौधारोपण किया जायेगा. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर ग्रामीणों में काफी उत्साह है.
तैयारियां जोरों पर
ग्रामीणों का कहना है कि मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत जो काम हुआ है वो तरौनी पंचायत के धरातल पर दिख रहा है. इसे लेकर कई अधिकारियों ने दौरा किया. सभी ने हर घर नल का जल और हर गली नली सड़क के कामों का निरीक्षण किया. अधिकारी काम से काफी संतुष्ट दिखे. हालांकि सुरक्षा आदि के दृष्टिकोण से यात्रा की अधिकारिक पुष्टि नहीं की जा रही है जबकि आंतरिक रूप से निर्धारित तिथि के मद्देनजर तैयारी जोर शोर से चल रही है.
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियां तेज ये भी पढ़ें-नवनिर्मित राजकीय पॉलिटेक्निक की टूटी चारदीवारी, बुनियादी सुविधाओं का भी है घोर अभाव
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर ग्रामीणों में उत्साह
वहीं, तरौनी पंचायत समिति के सदस्य भोगेन्द्र प्रसाद यादव ने कहा कि जल जीवन हरियाली योजना के तहत जीर्णोद्वार के लिये पूरे बिहार में सबसे पहले भटोखर पोखर को चुना गया है. इसके लिये 56 लाख की राशि खर्च की जा रही है. पोखर के चारो ओर 4 फीट चौड़ी सड़क बनाई जाएगी और पेड़ लगेंगे. उन्होंने कहा कि चूंकि मुख्यमंत्री पहली बार हमारे गांव आ रहे हैं इसे लकेर ग्रामीणों में काफी खुशी का माहैल है.