बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Darbhanga News : 'जल्दी से काम करवाइए नहीं तो..' दरभंगा में CM नीतीश ने किया रिंग बांध का लोकार्पण

सीएम नीतीश कुमार ने दरभंगा में कमला नदी बांध के दाएं और बाएं तटबंध के पक्कीकरण का अवलोकन किया है. इसके साथ उन्होंने वहां पर बनाए जा रहे कच्चे बांध के 80 किलोमीटर तक भी पक्कीकरण पर जोर दिया है. उन्होंने कहा कि जल्दी से यह काम करवाइए. पढ़ें पूरी खबर...

दरभंगा में सीएम नीतीश कुमार
दरभंगा में सीएम नीतीश कुमार

By

Published : May 19, 2023, 3:20 PM IST

दरभंगा में सीएम नीतीश कुमार

दरभंगा: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज दरभंगा में कमला नदी पर बने बांध के पक्कीकरण कार्य (Dam Built On Kamla River in Darbhanga) का अवलोकन किया है. उन्होंने पहले से 56 किलोमीटर बांध पर जो पक्कीकरण कार्य किया गया, उसका लोकार्पण किया है. जानकारी के मुताबिक कमला नदी के बाएं और दाहिने तटबंध को पूरी तरह से पक्कीकरण करना है. बताया जाता है कि कमला नदी पर बनाए गए बांध जिसकी लंबाई 80 किलोमीटर है. जिसमें 56 किलोमीटर बांध को पूरी तरह से पक्कीकरण कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें-मधुबनीः CM नीतीश ने क्षतिग्रस्त बांध का किया हवाई सर्वेक्ष

कमला नदी बांध का पक्कीकरण: सीएम नीतीश कुमार के द्वारा कमला नदी पर बने बांध का लोकार्पण होने के बाद माना जा रहा है कि कमला नदी के बांध को पक्कीकरण होने से मिथिलांचल के बड़े क्षेत्र में लोगों को बाढ़ से निजात मिलेगी. नेपाल से निकलने वाली कमला नदी में हर साल बाढ़ आता है. पहले से यहां पर कच्ची बांध रहने के कारण कई जगह बांध भी टूट जाते थे. इसी कारण लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती थी.

2021 में शुरू हुआ काम:दरभंगा में कमला नदी पर बने बांध को बनाने के लिए जल संसाधन विभाग ने साल 2021 में कार्य योजना बनाकर बांध के पक्कीकरण का कार्य साल 2021 में शुरू किया गया. सबसे पहले बांध को मिट्टी भर के ऊंचा किया गया. उसके बाद बांध के पक्कीकरण का काम चल रहा है. वहीं आज सीएम नीतीश कुमार ने जल संसाधन मंत्री संजय झा के साथ मिलकर लोकार्पण किया है. इस कार्य के लिए लगभग 300 करोड़ की राशि खर्च हुई है. इस क्षेत्र में बचे हुए कार्य को पूरा करने में 325 करोड़ की राशि खर्च किया जाएगा.

कई नेताओं की रही मौजूदगी: इस अवसर पर जल संसाधन विभाग मंत्री संजय झा, बिहार सरकार के मंत्री मदन साहनी और मंत्री ललित यादव की भी मौजूदगी रही. फिलहाल इस योजना से मिथिलांचल के लोगों को बाढ़ से राहत मिलने की उम्मीद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details