दरभंगा: जिले में सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने और भयमुक्त वातावरण बहाल करने को लेकर बुधवार को नगर पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने अंबेडकर सभा में मासिक क्राइम मीटिंग का आयोजन किया. क्राइम मीटिंग में पुराने लंबित मामलों का जल्द निपटारा करने सहित अपराध नियंत्रण को लेकर अहम बिंदुओं पर चर्चा की गई.
दरभंगा: क्राइम मीटिंग में सिटी एसपी ने थानेदारों को सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने का दिया निर्देश
बुधवार को नगर पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने अंबेडकर सभा में मासिक क्राइम मीटिंग का आयोजन किया. पुराने लंबित मामलों का जल्द निपटारा करने सहित कई मामलों पर चर्चा की गई.
वहीं इस मीटिंग में सभी थानेदारों को निर्देश दिया गया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार गश्ती करें. इस दौरान उन्होंने पुलिसकर्मियों की समस्याएं भी सुनी और निस्तारण का भरोसा दिलाया. नगर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि महीने भर जो अनुसंधान के लिए लंबित प्राथमिकी होती है, उसके निष्पादन के लिए क्राइम मीटिंग की गयी है. उन्होंने बताया कि पिछले महीने में ही कुल 596 केस प्रतिवेदित हुए हैं. इसमें सभी अनुसंधानकर्ताओं ने कोरोना ड्यूटी के अलावा काफी मेहनत करते हुए 615 केस को डिस्पोजल किया है. जो कि प्रतिवेदन केसों की अपेक्षा ज्यादा है.
सभी थाना प्रभारियों को दिया टास्क
वहीं योगेंद्र कुमार ने कहा कि अनुसंधान की कड़ी में कुछ थानों ने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया है. जिनका परफॉरमेंस खराब है, उन्हें शो कॉज दिया गया है. इसकी समीक्षा सर्किल इंस्पेक्टर और एसडीपीओ स्तर से की जाएगी. इसके अलावा सभी थाना अध्यक्षों को फरार अपराधी की सूची बनाकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. वहीं जो भी संवेदनशील इलाके हैं, वहां पर लगातार गश्ती करने का निर्देश दिया है.