दरभंगा: जिले में सोमवार दोपहर को अधवारा समूह की नदी में एक बच्चा डूब गया. मामला हनुमाननगर के सिनुआरा गांव का है. घटना के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. बच्चे की उम्र 7 वर्ष बताई जा रही है. घटना की सूचना पर प्रशिक्षु आईपीएस सह बहादुरपुर थानाप्रभारी सैयद इमरान मसूद घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीमसीएच भेजा.
दरभंगा: नदी में डूबने के कारण बच्चे की दर्दनाक मौत, परिजनों में मातम
नदी में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई. जिसके बाद गांव में मातम छाया हुआ है. स्थानीय लोगों ने बच्चे के शव को नदी से निकाला.
पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक बच्चा हनुमाननगर प्रखंड क्षेत्र के सिनुआरा निवासी श्रवण राय का 7 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार था. वह अपने घर से नदी किनारे शौच करने गया था. जहां उसका पैर फिसल जाने के कारण वह नदी में गिर गया और देखते ही देखते गहरे पानी में डूब गया. आस पास के लोगों ने जब तक उसे बचाने की कोशिश की तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी.
परिजनों को की जाएगी मदद
सीओ कैलाश चौधरी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद मृतक के परिजन को अप्राकृतिक मौत पर आपदा राहत की राशि प्रदान की जायेगी. मृत बालक के पिता दिल्ली में रह कर मजदूरी करते हैं. इस हादसे से परिवार में कोहराम मचा हुआ है.