दरभंगा:मंगलवार को बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र के हनुमाननगर स्थित तारालाही संतपुर हाईस्कूल परिसर में एनडीए से जदयू प्रत्याशी मदन सहनी के समर्थन में सीएम नीतीश कुमार ने सभा की. उन्होंने कहा कि अन्य दलों के नेता ने वोट लेकर बिहार पर राज किया है. लेकिन हमने सेवा किया है. हमने सबको साथ लेकर सबका विकास किया है.
मुख्यधारा से जोड़ने का काम
नीतीश कुमार ने कहा कि आज लड़के और लड़कियां एक समान देखे जाते हैं. हमारी सरकार बनी तो, हमने समाज के हासिये पर खड़े लोगों को मुख्यधारा से जोड़ने का काम किया है. लालटेन युग बीते दिनों की बात रह गई है. आज सूबे का प्रत्येक गांव बिजली की रोशनी से जगमगा रहा है.
'हमारा परिवार संपूर्ण बिहार'
नीतीश कुमार ने कहा कि हम जो कहते हैं, वह करते हैं. अन्य दलों के लोग परिवार वाद में सिमटे हैं. वहीं हमारा परिवार संपूर्ण बिहार है. जिसके समदर्शी उत्थान की जिम्मेदारी मैंने ईमानदारी से वहन किया है. हमने सात निश्चय के तहत बिहार के कुल 519 वार्डों में 438 वार्डों के लोगों को नल-जल योजना के तहत स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया है.