बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लालटेन युग बीते दिनों की बात, आज प्रत्येक गांव में बिजली की रोशनी- नीतीश कुमार

दरभंगा में सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि लालटेन युग बीते दिनों की बात रह गई है. आज सूबे का प्रत्येक गांव बिजली की रोशनी से जगमगा रहा है.

darbhanga
नीतीश कुमार

By

Published : Nov 3, 2020, 6:09 PM IST

दरभंगा:मंगलवार को बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र के हनुमाननगर स्थित तारालाही संतपुर हाईस्कूल परिसर में एनडीए से जदयू प्रत्याशी मदन सहनी के समर्थन में सीएम नीतीश कुमार ने सभा की. उन्होंने कहा कि अन्य दलों के नेता ने वोट लेकर बिहार पर राज किया है. लेकिन हमने सेवा किया है. हमने सबको साथ लेकर सबका विकास किया है.

मुख्यधारा से जोड़ने का काम
नीतीश कुमार ने कहा कि आज लड़के और लड़कियां एक समान देखे जाते हैं. हमारी सरकार बनी तो, हमने समाज के हासिये पर खड़े लोगों को मुख्यधारा से जोड़ने का काम किया है. लालटेन युग बीते दिनों की बात रह गई है. आज सूबे का प्रत्येक गांव बिजली की रोशनी से जगमगा रहा है.

'हमारा परिवार संपूर्ण बिहार'
नीतीश कुमार ने कहा कि हम जो कहते हैं, वह करते हैं. अन्य दलों के लोग परिवार वाद में सिमटे हैं. वहीं हमारा परिवार संपूर्ण बिहार है. जिसके समदर्शी उत्थान की जिम्मेदारी मैंने ईमानदारी से वहन किया है. हमने सात निश्चय के तहत बिहार के कुल 519 वार्डों में 438 वार्डों के लोगों को नल-जल योजना के तहत स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया है.

519 वार्डों में पक्की गली-नाली
सीएम ने कहा कि 519 वार्डों में पक्की गली-नाली बनाई जा चुकी है. इसी प्रकार दस लाख जीविका समूह गठित करवाकर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का काम किया है. हमारी सरकार बनती है तो, अब बिहार के सभी गांव में सोलर लगाये जायेंगे. बिहार के सभी गांव सोलर की रोशनी से जगमगायेंगे.

जदयू प्रत्याशी वोट देने की अपील
नीतीश कुमार ने कहा कि प्रत्येक गांव की सड़कों को मुख्य मार्ग से जोड़कर यातायात सुविधा अगली प्राथमिकता होगी. विकास और किये गये सेवा का आगे भी मौका दें और भारी मतों से जदयू प्रत्याशी को जिताकर विधानसभा भेजने की अपील की.

कई मंत्री रहे मौजूद
सर्वप्रथम मुख्यमंत्री के आगमन पर मखान की मााला पहनाकर स्वागत किया गया. सभा को मुख्य रूप से पूर्व केंद्रीय मंत्री सह जदयू नेता मो.अली अशरफ फातमी, भाजपा सांसद गोपाल जी ठाकुर, निवर्तमान जल संशाधन मंत्री डॉ. संजय झा आदि ने संबोधित किया. सभा का संचालन जदयू के कार्यकारी जिलाध्यक्ष अंजीत चौधरी ने किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details