बिहार

bihar

ETV Bharat / state

PM मोदी के जन्मदिन पर BJP कार्यकर्ताओं ने किया हवन, की दीर्घायु होने की कामना

राजीव ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सूबे में विकास की बयार बह रही है. आजादी के बाद देश के ये पहले प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने मिथिला को विकसित करने के उद्देश्य से एम्स और हवाई सेवा की सौगात दी है.

हवन
हवन

By

Published : Sep 17, 2020, 12:24 PM IST

दरभंगाःभारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को देश भर में बीजेपी कार्यकर्ता बड़े ही धूमधाम से मना रहे हैं. इसी कड़ी में दरभंगा में पीएम के जन्मदिन के अवसर पर उनके दीर्घायु के लिए विशेष पूजा और हवन किया गया.

इस विशेष आयोजन में भाजपा युवा मोर्चा के क्षेत्रीय प्रभारी राजीव ठाकुर और सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आम लोगें ने शिरकत की और प्रधानमंत्री की लंबी उम्र की कामना की.

हवन करते कार्यकर्ता

नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में मिथिला का हो रहा विकास
इस मौके पर भाजपा युवा मोर्चा के क्षेत्रीय प्रभारी राजीव ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समाज के विकास, देश की प्रगति को लेकर पूरी तरह से समर्पित हैं. इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70 वें जन्मदिन के अवसर पर उनकी लंबी उम्र के लिए हमलोगों ने हवन किया है.

राजीव ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सूबे में विकास की ब्यार बह रही है. आजादी के बाद देश के ये पहले प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने मिथिला को विकसित करने के उद्देश्य से एम्स और हवाई सेवा की सौगात दी है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

मिथिला की परंपरा और वेशभूषा के साथ हुआ कार्यक्रम
वहीं, राजीव ठाकुर ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देश पर प्रधानमंत्री के जन्मदिन को 14 सितंबर से 20 सितंबर तक सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है. जिसके तहत हमलोग स्वच्छता अभियान, रक्तदान शिविर सहित जरूरतमंद को राहत और मदद कार्यक्रम चला रहे हैं. उन्होंने कहा कि हवन कार्यक्रम में मिथिला की परंपरा और वेशभूषा के साथ सभी लोगों ने भाग लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details