दरभंगा : सांसद गोपालजी ठाकुर ने बेनीपुर अनुमंडल अंतर्गत बहेड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और बेनीपुर अनुमंडलीय अस्पताल पर चल रहे कोरोना टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि कोविड टीकाकरण के तीसरे चरण में 60 वर्ष से अधिक आयु के सभी वृद्धजनों तथा गंभीर बीमारी से ग्रस्त 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी. जिले के 47 चिन्हित जगहों पर टीकाकरण किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- कोरोना संक्रमण को लेकर सीएम नीतीश ने की ऑनलाइन समीक्षा बैठक, दिए कई निर्देश
सांसद ने कहा कि पार्टी के जिला से लेकर प्रखंड, मंडल व पंचायत स्तर तक के कार्यकर्ता कोरोना टीकाकरण के इस महाअभियान में सहभागी बने. टीकाकरण का कार्य जिले में कुल 47 चिन्हित जगहों पर किया जा रहा है. 4000 से अधिक लोगों एवं देश में कुल 3 करोड़ से अधिक लोगों का टीकाकरण किया गया है. उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पताल में वैक्सीन लगवाने के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा, जबकि निजी अस्पताल में वैक्सीन लगवाने पर 250 रुपये देने होंगे.
कार्यकर्ताओं से अपील
उन्होंने कार्यकर्ताओ से अपील किया कि मानवीय पहलुओं को ध्यान रखते हुए वरिष्ठ नागरिकों एवं बीमार व्यक्तियों को टीकाकरण केंद्र तक ले जाने व उन्हें घर तक पहुँचाने का कार्य करें.
भारत की रिकवरी रेट विश्व में सबसे ज्यादा, मृत्यु दर सबसे कम
सांसद गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में कोरोना से देशवासियों ने निर्णायक लड़ाई लड़ी है, जिसका प्रमाण है कि भारत की रिकवरी रेट विश्व में सबसे ज्यादा और मृत्यु दर सबसे कम है.