बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: भीषण अगलगी में 50 घर जल कर खाक, कई मवेशी भी झुलसे

भीषण अगलगी में 50 से 60 घर जलकर खाक हो गया. वहीं, कई मवेशी इस आग में झुलस गये.

धूं-धूंकर जलते घर

By

Published : May 6, 2019, 8:43 PM IST

दरभंगा:जिले के बहादुरपुर प्रखंड क्षेत्र के टीकापट्टी देकुली पंचायत में आग लगने से 50 से 60 घर जलकर खाक हो गया. आग इतनी भयावह थी कि कोई भी इसे बुझाने के लिए ज्यादा नजदीक नहीं जा सका . लोग अपनी आंखों के सामने अपने आशियाने को धूं-धूंकर जलते देखने को मजबूर रहे.

दमकल की गाड़ी रही नाकामयाब

मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की एक गाड़ी आग की लपटो के आगे बेकार साबित हुई. वह जलते घरों की आग को बुझा न सकी. वहीं, लोग आग लगने से कई घरों में गैस सिलेंडर फटने की भी बात बता रहे हैं. साथ ही इस भीषण आग में कई मवेशी भी झुलस गये हैं.

धूं-धूंकर जलते घर

आग लगने के कारणों का नहीं चला पता

वहीं, शिव शंकर कुमार पंचायत समिति सदस्य ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया. लेकिन बहुत ही भयानक आग लगी थी. जिसमें कई मोटरसाइकिल भी जल गए और 2 से 3 बकरियाों की भी जलने से मौत हो गई है. हालांकि इस आगलगी में किसी के मरने की सूचना नहीं है मगर लोगों को आर्थिक क्षति काफी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details