दरभंगाः बहादुरपुर प्रखंड के श्रीदिलपुर गांव में जहरीला दही खाने से 100 से अधिक लोग बीमार हो गए. बीमारों के इलाज के लिए मौके पर मेडिकल टीम कैंप कर रही हैं. इस घटना के बाद आस-पास के इलाकों में अफरा-तफरी का माहौल है.
भोज में जहरीला दही खाने से 100 से ज्यादा लोग बीमार, अस्पताल में इलाज जारी
भोज में जहरीला दही खाने से 100 से अधिक लोग बीमार हो गए हैं. लोगों को उल्टी, दस्त और शरीर में दर्द की शिकायत होने लगी है. जिसके बाद उनका इलाज जारी है.
दरअसल, बीती रात गांव में भोज का आयोजन किया गया था. जिसमें गांव के लोग खाने गए थे. भोज में दही खाने के बाद से लोगों को उल्टी, दस्त और शरीर में दर्द की शिकायत होने लगी. देखते ही देखते गांव में लगभग 100 से अधिक लोग बीमार पड़ गए.
प्रखंड विकास पदाधिकारी को इसकी सूचना मिली जिसके बाद उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को इसकी जानकारी दी. सूचना मिलते ही स्वास्थ्य केंद्र ने तत्परता दिखाते हुए एक मेडिकल टीम को श्रीदिलपुर गांव के लिए रवाना किया. BDO ने जानकारी दी कि मेडिकल टीम गांव में कैंप कर रही है. वहीं मुखिया और स्थानीय लोगों से लगातार संपर्क किया जा रहा है.