पटना: राजधानी से सटे पालीगंज अनुमंडल अंतर्गत दुल्हिन बाजार में स्थानीय लोगों का गुस्सा फूटा. निवासियों ने पाटलिपुत्र सांसद रामकृपाल यादव, पालीगंज विधायक जयवर्धन यादव की वादा खिलाफी से नाराज होकर शव यात्रा निकाली और पुतला फूंककर आक्रोश जताया. साथ ही जल्द सड़क निर्माण की मांग की.
सड़क निर्माण में देरी से नाराज युवाओं ने निकाली सांसद-विधायक की शव-यात्रा, आमरण अनशन की चेतावनी
बेहाल सड़क के खिलाफ पालीगंज अनुमंडल अंतर्गत दुल्हिन बाजार में स्थानीय युवाओं ने पाटलिपुत्र सांसद और पालीगंज विधायक का पुतला फूंका
शिलान्यास चुनावी जुमला
लोगों का आरोप है कि लोकसभा चुनाव से पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव की पहल पर पथ निर्माण मंत्री नन्द किशोर यादव ने मंत्री और विधायक जयवर्धन यादव की उपस्थिति में शिलान्यास किया था. साथ ही 15 दिनों के अंदर निर्माण कार्य शुरू होने का आश्वासन दिया था.
आमरण अनशन की चेतावनी
स्थानीय निवासी बताते हैं कि 4 महीने बीत जाने के बाद भी सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका. बीतते वक्त के साथ सड़क गड्ढे में तब्दील होती गई. शव यात्रा में शामिल युवाओं ने बताया कि अगर जल्द ही सड़क निर्माण का कार्य शुरू नहीं हुआ तो आमरण अनशन करेंगे.