बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पुस्तक विवाद पर बोले नागमणि: चुनाव के समय नीतीश कुमार की छवि को खराब करने की साजिश

नागमणि ने कहा कि नीतीश कुमार कभी झूठ नहीं बोलते उनकी कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं होता. उन्हें चुनाव के समय बदनाम करने की साजिश रची जा रही है.

रालोसपा के बागी नेता नागमणि

By

Published : Apr 5, 2019, 5:29 PM IST

पटना: लालू प्रसाद की किताब 'गोपालगंज से रायसीना मेरी राजनीतिक यात्रा' पर अब रालोसपा से बागी नेता नागमणि ने हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बिहार का बच्चा-बचाचा जानता है कि नीतिश कुमार कभी झूठ नहीं बोलते. इस किताब के जरिए उनकी छवि खराब की जा रही है.

नागमणि ने कहा कि नीतीश कुमार कभी झूठ नहीं बोलते उनकी कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं होता. उन्हें चुनाव के समय बदनाम करने की साजिश रची जा रही है. वहीं, लालू यादव गंगा में हाथ देकर भी बोलेंगे तो उनकी बात का कोई भरोसा नहीं करेगा. नीतीश कुमार की छवि ईमानदार नेता की है. किताब में उनको लेकर जो दावे किए गए हैं वह पूरी तरह से झूठ हैं.

किताब पर नागमणि का हमला

पुस्तक में नीतीश पर लगा आरोप
पुस्तक में लालू प्रसाद ने नीतीश कुमार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. आरोप यह है कि नीतीश एनडीए में जाने के 6 महीने बाद ही फिर से महागठबंधन में आना चाहते थे. लेकिन लालू ने उन्हें मना कर दिया और यह भी कहा है कि नीतीश कुमार ने विश्वास तोड़ दिया था. लालू प्रसाद के आरोप पर जहां जदयू ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. वहीं, बीजेपी ने भी इसे प्रोपेगेंडा बताया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details